इंदौर : जिले में पदस्थ छह डिप्टी कलेक्टरों सौंपे कार्य ..!

 प्रशासनिक संकुल में पदस्थ नए डिप्टी कलेक्टरों को सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर इलैयाराजा टी ने विभिन्न शाखाओं का प्रभार सौंप दिया। इसमें प्रोटोकॉल और सत्कार का प्रभार डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को सौंपा गया है। इंदौर जिले में हमेशा प्रोटोकॉल अधिकारी के पास बड़ी जिम्मेदारी रहती है, क्योंकि महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर के कारण देशभर के विशिष्टजन इंदौर पहुंचते। ऐसे में उनके सत्कार और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना होता है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को जीएमएफसी, लोक सूचना अधिकारी, सदर वसूल शाखा, प्रोटोकॉल सहायक सत्कार अधिकारी, विधानसभा संबंधी कार्य के सहायक नोडल अधिकारी, कॉल सेंटर के नोडल अधिकारी, महाराष्ट्र साहित्य सभा के पर्यवेक्षण अधिकारी का प्रभार सौंपा है। वही प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. निधि वर्मा को नजूल शाखा, पुनर्वास, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भू-अर्जन के मुआवजा प्रकरण के भुगतान, लोकायुक्त, आर्थिक अपराध अन्वेषण संबंधी कार्रवाई तथा लोकल बॉडी शाखाओं का कार्य दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया को नजारत शाखा, कॉलोनी सेल शाखा, कलेक्टर सहभागिता समिति एवं कलेक्टर हेल्पलाइन समाधान समिति, आवक-जावक शाखा एवं प्रतिलिपि शाखा का कार्य दिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर अजय भूषण शुक्ला को शिकायत शाखा के साथ विभागीय जांच शाखा की जिम्मेदारी सौपी गई हैं। इसके अलावा प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभागायुक्त से प्राप्त शिकायतों के निराकरण, पीजीआर शाखा, पेयजल, ऑडिट शाखा, एनजीटी शाखा, चरित्र सत्यापन शाखा, जेसी शाखा तथा मुकदमा नीति शाखा का कार्य दिया गया है।
भू-अर्जन शाखा मौर्य के पास
प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य को जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन शाखा, भू-अर्जन शाखा, लोक सेवा गारंटी शाखा, ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का क्रियान्वयन तथा ई-गवर्नेस शाखा का कार्य दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे को वरिष्ठ लिपिक शाखा, रेडक्रॉस शाखा, इंदौर सीएसआर फाउंडेशन संबंधी कार्य, पीसीपीएनडीटी एक्ट शाखा, राज्य बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरणों के निराकरण तथा राहत शाखा का कार्य दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *