अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई …..कनेरी रोड की दो अवैध कॉलोनियों व बाउंड्रीवॉल पर चलाया बुलडोजर, अब धोलावड़ रोड की बारी

  • तीन बार में अब तक शहर की आठ अवैध कॉलोनियां तोड़ीं, अब बाकी सात पर एक्शन की तैयारी…..

अवैध कॉलोनियों काटकर कमाई करने वाले भूमाफिया कॉलोनाइजर पर सरकारी शिकंजा सकता जा रहा है। अब धोलावड़ रोड पर बिना परमिशन काटी जा रही अवैध कॉलोनियों की बारी है। शुक्रवार को जिन दो कॉलोनियों पर कार्रवाई हुई, वहां जमीन मालिक से कॉलोनाइजर बन चुके भूमाफिया ने सीमेंट कांक्रीट सड़क, बाउंड्रीवाॅल, बिजली सहित अन्य कच्चा-पक्का निर्माण किया जा रहा है।

नगर निगम अमले की जेसीबी ने राजस्व और पुलिस की मौजूदगी में सब कुछ तोड़ दिया। शहर की 15 अवैध कॉलोनियों में से आठ के खिलाफ एक्शन ले चुके हैं। बारी बाकी सात कॉलोनियों पर बुलडोजर चलेगा। शुक्रवार की कार्रवाई सिटी इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, इंजीनियर बृजेश कुशवाह, राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

शहर में कहां-कितनी अवैध कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर

  • कनेरी रोड 3
  • धोलावड़ रोड 5
  • गुलाबशाह रोड 2
  • अशोक नगर 4
  • विरियाखेड़ी 4
  • बजरंग नगर 1

शुक्रवार को कनेरी रोड की इन दो जमीन से हटाया अतिक्रमण

पहली कार्रवाई : बाउंड्रीवॉल बना रखी थी

  • सर्वे नंबर – 736/21/1/2, रकबा – 0.960 हेक्टेयर
  • जमीन मालिक – धन्नालाल पिता बालाराम
  • बिना अनुमति – 7.5 मीटर चौड़ी और 100 मीटर लंबी सीसी सड़क और 100 मीटर में बाउंड्रीवाल बना रखी थी, सबसे पीछे एक बड़ा प्लॉट काटकर बेच दिया था।

दूसरी कार्रवाई : सीसी सड़क बना ली थी

  • सर्वे नंबर – 863/1, रकबा – 1.85 हेक्टेयर
  • जमीन मालिक – राधाबाई पति मनोहरलाल शर्मा, राकेश पिता मनोहरलाल, विशाल पिता मनोहरलाल
  • बिना अनुमति – 6 मीटर चौड़ी 500 मीटर लंबी सड़क बना दी, बिजली पोल लगा दिए। जांच जारी है।

कब-कब हुई कार्रवाई

  • 1. 2 अक्टूबर को हुई थी, इसमें ऊकाला रोड, बजरंग नगर, अर्जुननगर की चार जमीनों से बिना अनुमति किए अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया था।
  • 2. 11 नवंबर को कनेरी रोड पर हुई, इसमें सर्वे नंबर 872/2 में 2.75 हेक्टेयर में बनी कॉलोनियों में अवैधानिक रूप से बनाए कॉटेज, सीसी रोड को तोड़ा था।

अवैध काॅलोनियों और निर्माणों को नियमितिकरण का मौका दें- काश्यप

विधायक चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से चर्चा की। तोड़फोड़ से पहले अवैध कालोनियों एवं निर्माण को कंपाउंडिंग और अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के नियमों के तहत नियमित करने की संभावना देखने की बात कही।

शासन की मंशानुसार एक अवसर देने को भी कहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी और प्रापर्टी व्यवसायियों ने गुरुवार रात विधायक से मुलाकात कर इस बारे में पक्ष रखा था। विधायक काश्यप ने कलेक्टर से अवैध कॉलोनियों में भूखंड खरीदने वालों के हितों पर ध्यान देने को कहा। अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार रहे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही को कहा।​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *