दिल्ली महिला आयोग ने DCP से पूछा-बृजभूषण शरण सिंह अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए?

दिल्ली महिला आयोग ने DCP से पूछा-बृजभूषण शरण सिंह अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए?
दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा डीसीपी नई दिल्ली के नाम जारी नोटिस में कहा गया है कि अब तक इन दोनों मुकदमों में हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट के साथ डीसीपी 12 मई 2023 को आयोग में पेश हों

कई दिन से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही देश की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आया. जब दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया. जारी नोटिस के जरिए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि, जब महिला पहलवानों की शिकायत पर दो-दो एफआईआर कनाट प्लेस थाने में दर्ज हो चुकी हैं. इन दोनों ही मुकदमों को दर्ज हुए भी कई दिन बीत चुके है. तब फिर वो क्या वजह है कि अभी तक आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आखिर अब तक दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया है? जबकि वो पॉक्सो जैसे संवेदनशील एक्ट के मुलजिम हैं, जोकि भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष भी हैं.

दिल्ली पुलिस के भेजे नोटिस में दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगे यह भी लिखा है कि, जब यौन हिंसा की शिकार पीड़ित/ पीड़िताओं ने 24 अप्रैल 2023 को ही दिल्ली पुलिस को शिकायत दे दी थी. तो फिर वो कौन सी वजह रही कि, 28 अप्रैल 2023 तक दिल्ली पुलिस ने मुकदमा ही दर्ज नहीं किया. जिसके चलते पीड़िताओं को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ा. जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सख्ती से जवाब तलब किया, तब अपनी जान बचाने को दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में ही एक छोड़ दो-दो मुकदमे दर्ज कर डाले. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने नोटिस में इस पर भी सवाल उठाया है.

बृजभूषण सिंह अब तक क्यों नहीं हुए गिरफ्तार?

अब जब पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के डंडे से हड़बड़ाकर दो-दो मुकदमे दर्ज कर लिए तो अब वो (दिल्ली पुलिस), दो में से किसी एक भी मुकदमें में नामजद किसी भी आरोपी को 28 अप्रैल 2023 से अब तक आखिर गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी? स्वाति मालीवाल के मुताबिक अब तक, पीड़िता के बयान भी सीआरपीसी की धारा-164 के तहत दर्ज नहीं किए गए हैं. आखिर क्यों?

इससे दिल्ली पुलिस की मंशा में खोट साफ-साफ नजर आ रही है. खोट इस बात को लेकर कि शुरू से ही मामले में लीपापोती करने पर आमादा दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के हड़काने पर मुकदमा तो अपनी खाल बचाने को दर्ज कर लिया. मगर अब जब बात आरोपी या आरोपियों की गिरफ्तारी की आई तो दिल्ली पुलिस जांच के नाम पर आरोपियों की गिरफ्तारी करने से कन्नी काटने लगी है. जबकि मुकदमों को दर्ज हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं.

स्वाति मालीवाल ने DCP को जारी किया नोटिस

दिल्ली राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने नई दिल्ली जिले के डीसीपी को जारी नोटिस में और भी तमाम सवालों के जवाब मांगें की हैं. इतना ही नहीं दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा डीसीपी नई दिल्ली के नाम जारी नोटिस में कहा गया है कि, अब तक इन दोनों मुकदमों में हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट के साथ डीसीपी 12 मई 2023 को आयोग में पेश हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *