ग्वालियर : 194 फॉर्मेसी कॉलेजों को PCI ने नए सत्र के लिए जारी की मान्यता ..?

जून के पहले सप्ताह में काउंसिलिंग …

20 हजार छात्रों को समय पर मिलेगा प्रवेश …

ग्वालियर में फॉर्मेसी के 28 कॉलेज है जिनमें 2800 सीट उपलब्ध हैं ….

मध्य प्रदेश फॉर्मेसी कॉलेजों में 3 साल बाद लगभग 20 हजार छात्रों को सही समय पर प्रवेश मिल सकेगा, क्योंकि फॉर्मेसी कॉलेजों को इस बार PCI ( फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) के द्वारा नए सत्र के लिए मान्यता जारी कर दी गई है। RGPV भोपाल ने भी फॉर्मेसी कॉलेजों को संबद्धता जारी कर दी है। इससे तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने बी-फॉर्मेसी, डी-फॉर्मेसी सहित एम-फॉर्मेसी में प्रवेश के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल व CBSE द्वारा हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित करने के 10 दिन बाद यानी जून के पहले सप्ताह से फॉर्मेसी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। RGPV भोपाल ने भी फॉर्मेसी कॉलेजों को 2023-24 की संबद्धता जारी कर दी है।

प्रदेश में 194 कॉलेज, 20 हजार सीट, 12वीं के बाद लेते हैं प्रवेश
बी-फॉर्मेसी में 12वीं के बाद विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। तकनीकी शिक्षा संचालनालय के अनुसार प्रदेश में फॉर्मेसी के 194 कॉलेज हैं। इनमें लगभग 20 हजार सीटें हैं। वहीं ग्वालियर जिले में फॉर्मेसी के 28 कॉलेज हैं जिनमें लगभग 2800 सीटें हैं। बीई की भले ही सीटें खाली रह जाती हैं लेकिन फॉर्मेसी कोर्स में सबसे पहले विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। छात्रों को फॉर्मेसी में प्रवेश 12 वीं में प्रवेश मेरिट के आधार पर मिलता है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय इस बार 30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया खत्म करने की तैयारी में है, जिससे विद्यार्थियों की क्लास समय पर शुरू हो सकें और परीक्षाएं एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित कराई जा सकें। पिछले साल प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का सत्र लगभग 6 माह देरी से संचालित हो रहा है।

जून के पहले सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू
PCI ने इस बार फॉर्मेसी के पुराने कॉलेजों को सत्र 2023-24 की मान्यता जारी कर दी है। इससे ऐसे कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। डीटीई हायर सेकंडरी के रिजल्ट का इंतजार कर रहा है। रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

पिछले साल देरी तक दिए गए थे प्रवेश
इस मामले में संयुक्त संचालक डीटी साके राव का कहना है कि पिछले साल फॉर्मेसी कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश जनवरी तक दिए गए थे, क्योंकि पीसीआई ने मान्यता देरी से जारी की थी। कई कॉलेज मान्यता नहीं मिलने पर कोर्ट में चले गए थे। इससे दिसंबर तक मामला अटका रहा। लेकिन इस बार पुराने कॉलेजों को सत्र 2023-24 की मान्यता जारी की जा चुकी है। इससे इस बार फॉर्मेसी कॉलेजों में समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। इससे क्लासेस समय पर लगने के साथ परीक्षाएं समय पर आयोजित कराई जा सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *