भिंड में कंटेनर ने महिला समेत 3 को रौंदा, मौत ..!

भिंड में कंटेनर ने बाइक सवार महिला समेत तीन को रौंद दिया। तीनों की मौत हो गई। घटना जिले के मेहगांव थानाक्षेत्र की है। नेशनल हाईवे-719 पर बहुआ बरहद मोड़ पर यह हादसा शनिवार सुबह 11 बजे हुआ। पुलिस ने आरोपी कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मुताबिक बहुआ गांव के पास बाइक (MP30 MH 2589) और आयसर कंटेनर (UP 26 T8749) में आमने – सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार धानमिल मेहगांव के रहने वाले 19 वर्षीय अजय पुत्र राकेश, श्रीचंद्र पुत्र गेंदाला जाटव निवासी बसवाह, थाना पावई और ममता पत्नी शिव कुमार जाटव की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *