इंदौर : छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल तीन पैरामेडिकल कालेजों की संपत्ति होगी नीलाम …
छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल तीन पैरामेडिकल कालेजों की संपत्ति होगी नीलाम
इंदौर । अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति वितरण घोटाले में शामिल तीन पैरामेडिकल कालेजों की संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा। इन कालेजों द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2011-12 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता की गई थी। कालेजों ने शासन की ओर से भेजी जाने वाली छात्रवृत्ति वास्तविक छात्रों को न देकर खुद निकाल ली। इस तरह शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया।
अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई ने बताया कि इन कालेजों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में संबंधित तहसीलदारों द्वारा आरआरसी जारी कर संपत्तियां कुर्क की गई थीं। अब 29 मई को ग्रेटर मालवा इंस्टिट्यूट आफ पैरामेडिकल कालेज और पायोनियर इंस्टिट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेस कालेज के मोहनपुरा प्राइम सिटी वीणा नगर स्थित भवन की नीलामी होगी। इसी तरह 15 जून को श्वेता पैरामेडिकल कालेज के मेघदूत नगर स्थित भवन की नीलामी की जाएगी।
घोटाले में शामिल थे 20 कालेज
उल्लेखनीय है कि इस घोटाले में कुल 20 कालेज शामिल थे। वर्ष 2013-14 में जांच के दौरान इन कालेजों में करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। इसके बाद प्रशासन की की सख्ती के बाद सभी कालेज हाई कोर्ट चले गए और स्थगन ले आए। उक्त तीन कालेज कोर्ट नहीं गए, इसलिए इनकी संपत्ति नीलाम करके वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है।
पहले पैसा जमा कराओ फिर करेंगे सुनवाई
दूसरी तरफ वसूली से बचने के लिए कोर्ट की शरण लेने वाले कालेजों में से 11 पैरामेडिकल कालेज का भी हाई कोर्ट ने स्थगन हटा लिया है। कोर्ट ने आदेश किया है कि जब तक यह कालेज अपने ऊपर अधिरोपित राशि में से 50 प्रतिशत राशि शासन को जमा नहीं कराएंगे, तब तक उनकी सुनवाई नहीं की जाएगी।
एक कालेज ने जमा कराई राशि
अधिकारियों के अनुसार, हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद संस्कार पैरामेडिकल कालेज ने 24 लाख रुपये जमा भी करा दिए हैं। अन्य कालेजों को भी छात्रवृत्ति की शासकीय राशि जमा कराना होगी। इनमें पारिजात, रितुंजय, राजीव, न्यू एरा, एएस खरब, अरिहंत पैरामेडिकल आदि शामिल हैं।