नोएडा। सेक्टर-51 : सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी हटाने पहुंची प्राधिकरण टीम पर पथराव
सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी हटाने पहुंची प्राधिकरण टीम पर पथराव, जेई समेत तीन घायल
नोएडा। सेक्टर-51 के होशियारपुर में सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियों को हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। बुधवार दोपहर हुए पथराव में जेई सुनील समेत तीन कर्मचारी घायल हो गए। विरोध के कारण कार्रवाई पूरी किए बिना ही प्राधिकरण टीम को लौटना पड़ा। हंगामा और पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मौके पर कोई घायल नहीं मिला है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर छानबीन कर केस दर्ज करने की बात कही है।
सेक्टर-51 केंद्रीय विहार के सामने होशियारपुर गांव की तरफ सरकारी जमीन पर 10-12 झुग्गियां बनी हुईं हैं। इसमें कुछ परिवार रहते हैं। बुधवार दोपहर को नोएडा प्राधिकरण की टीम अचानक इन्हें हटाने पहुंची। इससे पहले प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 की ओर से कई झुग्गियां हटाने के लिए कहा गया था। कार्रवाई शुरू करने से पहले अधिकारियों ने झुग्गियों को खाली करने के लिए कहा, लेकिन लोगों ने उनकी नहीं सुनी। इस पर झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने प्राधिकरण की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें जेई सुनील समेत तीन कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लोगों के विरोध के कारण प्राधिकरण दस्ते को लौटना पड़ा।
प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी ने बताया कि मौके से चार झुग्गियां ही हटाई जा सकीं हैं। जल्द दोबारा से कार्रवाई करते हुए सभी झुग्गियां हटाकर सरकारी जमीन खाली कराई जाएगी। वहीं एसीपी तृतीय सौम्या सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी। कोई भी घायल नहीं हुआ है। मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।