इंदौर : कलेक्टर ने बस्ती के बच्चों के साथ देखी मूवी ..!

कलेक्टर ने बस्ती के बच्चों के साथ देखी मूवी, आइस्क्रीम खिलाते सुनाई देशभक्ति की कहानियां

हाल ही में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने यहां बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ ऐसा टाइम स्पेंड किया कि हर बच्चे के चेहरे पर खुशी की रौनक साफ दिखाई दे रही थी। आप भी देखें कलेक्टर ने कैसे बच्चों की खुशियों को पंख लगा दिए…

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई इंदौर ऐसे शहर के लिए भी जाना जाता है जहां जरूरतमंदों की मदद के लिए, उनके चेहरों पर खुशियां लाने के लिए हजारों हाथ आगे बढ़ जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा यहां देखने को मिला। हाल ही में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने यहां बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ ऐसा टाइम स्पेंड किया कि हर बच्चे के चेहरे पर खुशी की रौनक साफ दिखाई दे रही थी। आप भी देखें कलेक्टर ने कैसे बच्चों की खुशियों को पंख लगा दिए…

बच्चों संग कलेक्टर ने देखी स्पाइडर-मैन मूवी
जानकारी के मुताबिक इंदौर के पार्थ फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद बच्चों को 13 से 15 जून तक सपना संगीता सिनेमा हॉल में स्पाइडर मैन मूवी दिखाई जा रही थी। ऐसे में बच्चे तो खुश थे ही। वहीं बुधवार के दिन बच्चों की खुशी को इंदौर कलेक्टर ने दोगुना कर दिया। वे भी बच्चों के साथ स्पाइडर-मैन मूवी देखने पहुंच गए। मूवी देखने के साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए पॉपकॉर्न और आइसक्रीम भी ऑर्डर कर दी।

कलेक्टर बोले ‘छोटी खुशी बहुत बड़ी खुशी बनती है
करीब 500 बच्चों ने कलेक्टर के साथ मूवी देखी और पॉपकॉर्न के साथ आइसक्रीम का स्वाद लिया। इस पर कलेक्टर खुद भी कुछ कम खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खुशियां ही बड़ा रूप लेती हैं। जिस तरह आज इन संस्थाओं ने आपको ये खुशियां दी हैं आप भी एक दिन अच्छे नागरिक बनकर देश को इस तरह खुशियां लौटाना। हर बच्चा देश का भविष्य है और हमें हर बच्चे को संजोकर रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *