बिजली के झटके से बचने के 10 उपाय ..?

बीते कुछ दिनों से करंट लगने की घटनाएं लगभग हर रोज आ रही हैं। बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा है, कहीं तेज हवाओं से तार टूट गए तो कहीं घर की दीवार गीली होने से स्विच में करंट आ गया।

बारिश के दौरान करंट से कई मौतों के चलते दिल्ली में BSES यमुना पावर लिमिटेड ने एडवाइजरी जारी की

  • बिजली के खंभों से दूर रहें।
  • बिजली चोरी न करें।
  • जलभराव वाली जगहों पर न जाएं।

सवाल: करंट लगने से मौत कई बार क्यों हो जाती है?
जवाब: 
करंट से मौत की वजह हार्ट यानी दिल का सही तरह से काम नहीं कर पाना होता है। ऐसे में हार्ट न तो खून पंप करता है न ही वहां खून रुकता है, इसे एट्रियल एवं वेंट्रिकुलर फेब्रिलेशन कहते हैं।

यह मौत का भी कारण बन सकता है। कई बार पेशेंट कोमा में भी चला जाता है, उसके बाद सांस बंद हो जाती है। इसे कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट भी कहते हैं।

सवाल: करंट लगने से शरीर को किस तरह का खतरा रहता है?
जवाब: 
डॉ.बालकृष्ण श्रीवास्तव बताते हैं करंट लगने से शरीर को 10 तरह का खतरा रहता है। जैसे-

  1. लकवा मार जाना
  2. शरीर का जल जाना
  3. मांसपेशियां सिकुड़ जाना
  4. खून का थक्का बनना
  5. शरीर के अंगों का गल जाना
  6. हार्ट अटैक
  7. खून जल जाना
  8. सांस लेने में परेशानी
  9. बेहोश हो जाना
  10. शरीर में तेजी से पानी की कमी हो जाना
किन गलतियों से लगता है करेंट:क्यों होती है मौत, बिजली के झटके से बचने के 10 उपाय ….

अब बारिश में अलग-अलग सिचुएशन से बाहर निकलने के तरीकों के बारे में समझते हैं

बारिश होने पर जरूरी काम से बाहर जाना है तब 10 टिप्स का ख्याल रखें।

  1. जहां पानी भरा हो, वहां बिल्कुल न जाएं।
  2. पैदल जाना हो, तो छाता जरूर लेकर निकालें।
  3. कपड़े गीले न हों, इसलिए रेनकोट पहनें।
  4. बारिश में जूते या पूरी तरह से बंद सैंडल ही पहनें। ताकि फिसलने का डर न हो।
  5. अपने मोबाइल और बैग को पॉलीथिन के अंदर ही रखें। एक एक्स्ट्रा बड़ी पॉलीथिन साथ रखें।
  6. कोशिश करें, जिस सामान की जरूरत हो, उसे ही लेकर बारिश में बाहर निकलें।
  7. घर से निकलने से पहले ही कैब बुक कर लें, अपनी गाड़ी से जाने से बचें।
  8. बच्चे, बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिला के साथ बारिश में न निकलें।
  9. अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए ऐसे रास्ते चुनें, जहां पानी भरने की कम उम्मीद रहती हो और सड़क पर गड्डे न हों।
  10. बिजली के खम्भे से दूर होकर चलें। सड़क पर टूटे तार, ऊपर से लटके टूटे तारों से दूर चलें।

आकाशीय बिजली चमकने के दौरान बिल्कुल न करें 10 काम

  1. घर की अर्थिंग करवाएं।
  2. आंधी आने पर रेडियो, टीवी, कम्प्यूटर सभी का पावर प्लग निकाल दें।
  3. मोबाइल फोन यूज करने से बचें।
  4. नंगे पैर फर्श या जमीन पर न खड़ें हों।
  5. बिजली के खम्भों, टावर के आस-पास न खड़ें हों।
  6. खुले मैदान, छत पर न जाएं। जल्द से जल्द किसी बिल्डिंग में छिपने की कोशिश करें।
  7. बिजली गिरते वक्त गीली जगह पर न खड़ें हों।
  8. तूफान के वक्त कभी भी किसी तालाब, समुंदर में नहाने न जाएं। अगर नहा रहे हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं।
  9. जब आसमान में लगातार बिजली कड़क रही हो, तो किसी पेड़ के नीचे न खड़े हों।
  10. दो पहिया वाहन जैसे बाइक, साइकिल या ट्रक्टर चला रहे हैं तो रूक जाएं और किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं।

चलते-चलते…

छोटे बच्चों को करंट लगने का डर ज्यादा

12 साल से कम उम्र के बच्चों को बिजली के झटके लगने का खतरा घर के अंदर ज्यादा रहता है। जमीन पर घुटनों के बल चलते हैं, किसी भी चीज को छू देते हैं, ऐसे में बिजली की तारों के संपर्क में आने से बचाने के लिए स्विचबोर्ड के कवर रखें।

बच्चों को बिजली की तारों के साथ न खेलने दें। पुराने बिजली आउटलेट की अर्थिंग कराएं। अपनी पावर कॉर्ड और एक्सटेंशन कॉर्ड का चेक करें। टूटे व कटे हुए तारों को बदलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *