ग्वालियर : बाड़े पर बिना अनुमति हर जगह वाहन लगाकर अवैध वसूली
पार्किंग ठेकेदार की मनमानी: बाड़े पर बिना अनुमति हर जगह वाहन लगाकर अवैध वसूली
शहर में यातायात सुधार की ओर न तो नगर निगम का कोई ध्यान है और ना ही पुलिस प्रशासन का। यही कारण है कि महाराज बाड़े क्षेत्र में संचालित पार्किंग का ठेका 31 मार्च 2023…
पार्किंग ठेकेदार की मनमानी: बाड़े पर बिना अनुमति हर जगह वाहन लगाकर अवैध वसूली
ग्वालियर. शहर में यातायात सुधार की ओर न तो नगर निगम का कोई ध्यान है और ना ही पुलिस प्रशासन का। यही कारण है कि महाराज बाड़े क्षेत्र में संचालित पार्किंग का ठेका 31 मार्च 2023 को खत्म हो चुका है, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व मनमानी के चलते अभी तक पार्किंग का ठेका ओपन नहीं हुआ है और ठेकेदार द्वारा पूरे महाराज बाड़े क्षेत्र में दोपाहिया व चार पहिया वाहन खड़े करवा कर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। इससे हर दिन निगम को लगभग 25 हजार से अधिक के राजस्व की हानि हो रही हैं। जबकि निगम को ठेका खत्म होने से पहले ही ठेके को नए व्यक्ति अथवा किसी दूसरी फर्म को दिया जाना चाहिए था। वहीं पार्किंग ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए सडक़ पर डाली गई पट्टी से बाहर के साथ ही चिह्नित स्थान के साथ ही गणेश एम्पोरियम के सामने, विक्टोरिया मार्केट, हुनमान मंदिर, म्यूजियम व एसबीआई बैंक के बाहर बिना अनुमति के वाहन खड़े कराकर अवैध रूप से वसूली कर रहा है। जिसकी ओर निगम के राजस्व विभाग के उपायुक्त, कार्यालय अधीक्षक लोकेंद्र चौहान सहित अन्य अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है और वह आंख बंद करके बैठे हुए हैं। खास बात यह है वार्ड 43, 50 के पार्षद संजय ङ्क्षसघल व अनिल सांखला का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि दोनों के वार्ड में बिना अनुमति के वाहन पार्किंग संचालित हो रही है। बता दें कि निगम द्वारा महाराज बाड़ा पार्किंग, नजरबाग, विक्टोरिया मार्केट व टाउन हाल के दोनों ओर का ठेका 3 लाख रुपए में 15 सितंबर से 31 मार्च 2022 तक दिया था और बाद में इसे एक साल और बढ़ाते हुए 31 मार्च 2023 कर दिया गया।
यहां लग रहे हैं वाहन
महाराज बाड़े पर ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के भारतीय स्टैंट बैंक के बाहर, गणेश एम्पोरियम के सामने, विक्टोरिया मार्केट-म्यूजियम के सामने, हनुमान मंदिर के पास व सामने, टाउन हॉल के सामने, गोलंबर के पास, पुलिस चौकी के पास,तय की गई पट्टी को छोडकऱ सडक़ व गोलंबर के पास भी धडल्ले से अवैध रूप से गाडिय़ां खड़ी करवाकर वसूली की जा रही है।
महाराज बाड़े पर ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के भारतीय स्टैंट बैंक के बाहर, गणेश एम्पोरियम के सामने, विक्टोरिया मार्केट-म्यूजियम के सामने, हनुमान मंदिर के पास व सामने, टाउन हॉल के सामने, गोलंबर के पास, पुलिस चौकी के पास,तय की गई पट्टी को छोडकऱ सडक़ व गोलंबर के पास भी धडल्ले से अवैध रूप से गाडिय़ां खड़ी करवाकर वसूली की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री की चेतावनी फिर भी अवैध वसूली
शहर व महाराज बाड़े पर अवैध पार्किंग को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया,नरेंद्र ङ्क्षसह तोमर व सांसद विवेकनारायण शेजवलकर, विधायक प्रवीण पाठक,सतीश सिकरवारी नाराजगी जताकर कलेक्टर व कमिश्नर को पार्किंग ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के लिए कह चुके हैं। लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी ठेकेदार पर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं ठेकेदार उसी की आड़ में धडल्ले से वाहन खड़े करवाकर वसूली कर रहा है।
शहर व महाराज बाड़े पर अवैध पार्किंग को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया,नरेंद्र ङ्क्षसह तोमर व सांसद विवेकनारायण शेजवलकर, विधायक प्रवीण पाठक,सतीश सिकरवारी नाराजगी जताकर कलेक्टर व कमिश्नर को पार्किंग ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के लिए कह चुके हैं। लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी ठेकेदार पर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं ठेकेदार उसी की आड़ में धडल्ले से वाहन खड़े करवाकर वसूली कर रहा है।
सीधी बात
कार्रवाई करवाता हूं
प्रश्न: महाराज बाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से पार्किंग संचालित हो रही है।
उत्तर: पार्किंग का ठेका खत्म हो चुका है, टेंडर जल्द ही ओपन होने वाले हैं।
प्रश्न: बिना टेंडर ओपन हुए पार्किंग कैसे चल रही है।
उत्तर: पार्किंग पूर्व में चल रही थी, हमने टेंडर ओपन तक का समय दिया है।
प्रश्न: ठेकेदार पूरे महाराज बाड़ा क्षेत्र में पार्किंग लगवा रहा है और अवैध वसूली कर रहा है।
उत्तर: ऐसा नहीं होना चाहिए, मैं अभी संबंधित को निर्देश देकर कार्रवाई करवाता हूं। ठेकेदार को जितनी जगह दी है उसी जगह पार्किंग लगाए।
हर्ष सिंह, आयुक्त नगर निगम
कार्रवाई करवाता हूं
प्रश्न: महाराज बाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से पार्किंग संचालित हो रही है।
उत्तर: पार्किंग का ठेका खत्म हो चुका है, टेंडर जल्द ही ओपन होने वाले हैं।
प्रश्न: बिना टेंडर ओपन हुए पार्किंग कैसे चल रही है।
उत्तर: पार्किंग पूर्व में चल रही थी, हमने टेंडर ओपन तक का समय दिया है।
प्रश्न: ठेकेदार पूरे महाराज बाड़ा क्षेत्र में पार्किंग लगवा रहा है और अवैध वसूली कर रहा है।
उत्तर: ऐसा नहीं होना चाहिए, मैं अभी संबंधित को निर्देश देकर कार्रवाई करवाता हूं। ठेकेदार को जितनी जगह दी है उसी जगह पार्किंग लगाए।
हर्ष सिंह, आयुक्त नगर निगम
इनका कहना है
निगम के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर अवैध पार्किंग चलवा रहे हैं। मैं कई बार आयुक्त से शिकायत कर चुका हूं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरे बाड़े क्षेत्र में पार्किंग लगने से पब्लिक को खासी परेशानी हो रही है।
संजय ङ्क्षसघल, पार्षद वार्ड-43
निगम के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर अवैध पार्किंग चलवा रहे हैं। मैं कई बार आयुक्त से शिकायत कर चुका हूं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरे बाड़े क्षेत्र में पार्किंग लगने से पब्लिक को खासी परेशानी हो रही है।
संजय ङ्क्षसघल, पार्षद वार्ड-43