मेकअप के साथ नेल आर्ट का क्रेज ..!
मेकअप के साथ नेल आर्ट का क्रेज, क्लासी लुक के लिए नेल एक्सटेंशन करवा रही हैं युवतियां ….
वेडिंग डे पर लहंगे से मैच करते नेल्स पसंद कर रही हैं ब्राइड, यंग जनरेशन की पंसद बनी थ्रीडी डिजाइन …
भोपाल। यंग जनरेशन खासतौर पर युवतियों में सुंदर दिखने की चाह बढ़ रही है। रिसेप्शन और वेडिंग डे पर अब ट्रेडिशनल और न्यू मेकअप के साथ नेल आर्ट का क्रेज शुरू हो गया है। ब्राइडल मेकअप के साथ ब्राइड अब लहंगे से मैच करते रंगों से नेल आर्ट करवा रही हैं। नेल एक्सटेंशन का ट्रेंड भी चल पड़ा है। थ्री-डी और मार्बल प्रिंट नेल्स युवतियों की पसंद बन गए हैं। क्लासी लुक के लिए युवतियां नेल एक्सटेंशन करवा रही हैं। लुभावने रंगों वाले नेल्स लगवाकर युवतियां सेलिब्रेटी सा फील कर रही हैं।
थ्री डी लुक से बढ़ जाता है हाथों का लुक
भाविका बताती हैं कियुवतियां अलग-अलग स्टाइल में नेल आर्ट करवा रही हैं। थ्री डी आर्ट से हाथों का लुक बढ़ जाता है। यह एक ऐसी कला है जिसमें नाखून पर अपनी पसंद से कुछ भी बनाया जा सकता है। यदि किसी का बर्ड डे है तो नेल्स पर केक का प्रतीक बनाया जा सकता है। अप डू डेट दिखना हर किसी की चाह है यही कारण है नित नई डिजाइन सामने आ रही है। आउट फिट से मैच खाते पेस्टल कलर्स भी चलन में हैं। फेस लुकिंग के हिसाब से ब्राइडल नेल आर्ट या नेल एक्सटेंशन का चयन करने लगी हैं। ग्लिटर डिजाइन भी पसंद की जा रही है। रेडिश के अलावा गोल्डन, सिल्वर, लाइट कलर्स एवं ट्रेडिशनल पिंक, मैजंेटा जैसे कलर्स चुने जा रहे हैं। स्टोन वर्क भी नेल्स पर हो रहा है। बोल्ड एवं मैटेलिक कलर्स भी पसंद किए जा रहे हैं।
वेडिंग डे को खास बनाते हैं नेल्स
वेडिंग डे एवं रिसेप्शन को खास बनाने के लिएि ब्राइडल लुक नेल्स की मांग है। यदि किसी के नाखून छोते हैं तो नेल एक्सटेंशन से उसे क्लासी लुक दिया जाता है। नेल एक्सटेंशन यानि असली नाखून की तरह बने फेक नेल्स हैं। इसे मैचिंग शेड दिए जाते हैं। दुल्हन के हाथ बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।