पुष्पेंद्र यादव के कथित एनकाउंटर पर सियासत तेज, आज अखिलेश पहुंचेंगे झांसी
झांसी: झांसी (Jhansi) में पुष्पेंद्र यादव ( Pushpendra Yadav) के कथित एनकाउंटर (Alleged Encounter) को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज (09 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले मंगलवार (08 अक्टूबर) को शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (PSPL) का प्रतिनिधमंडल मृतक पुष्पेंद्र के परिजनों से मुलने पहुंचा था, जिसने मामले की CBI जांच की मांग उठाई.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पीएसपीएल महासचिव आदित्य यादव ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. साथ ही दोषियों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करने की बात कही. पीएसपीएल ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.
आपको बता दें कि रविवार (06 अक्टूबर) तड़के सुबह मोंठ इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाले पुष्पेंद्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक गुरसराय इलाके में पुलिस टीम को देखकर पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र घायल हो गया. घायल आरोपी को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, झांसी में कथित तौर पर एनकाउंटर में मारे गए करगुआं गांव के पुष्पेंद्र यादव के परिजनों ने शव लेने को तैयार नहीं थे. सोमवार देर रात पुलिस ने आनन फानन में पुष्पेंद्र यादव के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. एनकाउंटर के बाद पुष्पेंद्र के परिजनों ने झांसी के मोठ कोतवाल धर्मेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की थी.
पुष्पेंद्र यादव के कथित एनकाउंटर के विरोध में कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी ने इस मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की है.