रामविलास वेदांती का विवादित बयान, कहा- ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं मुस्लिम, बाद में बनते हैं आतंकवादी

इटावा: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास वेदांती ने एक और विवादित बयान दिया है. रामविलास वेदांती ने कहा है कि कट्टर मुस्लिम चार-चार शादियां करते हैं. फिर बच्चे पैदा करते हैं और अपनी पत्नियों को तलाक दे देते हैं. बाद में उनके बच्चे आतंकवादी बन जाते हैं. वेदांती एक कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बोल रहे थे.

भगवान राम से की मोदी-अमित शाह की तुलना

वेदांती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलान भगवान राम से की. उन्होंने कहा कि दोनों लोगो ने जम्मू-कश्मीर पर उसी तरह विजय प्राप्त की है, जिस तरह त्रेता युग मे भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी. वेदांती ने उम्मीद जताई कि 17 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का निर्णय आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में आस्था रखते हैं. जो भी निर्णय आएगा उसका सम्मान होगा.

वेदांती ने कांग्रेस नेताओं को बताया गद्दार

इतना ही नहीं वेदांती ने कहा, ‘’70 सालों से कश्मीर में कुछ कांग्रेस के गद्दार नेताओं की वजह से आतंकवाद फलता फूलता रहा.’’ उन्होंने अयोध्या जमीन मामले में मुस्लिम पक्षकार रहे कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान से आतंकवादी उन्हें फंडिंग करते हैं, इसी कारण कपिल सिब्बल मंदिर मुद्दे को खींच रहे हैं.

बीजेपी के सांसद रह चुके हैं वेदांती

बता दें कि वेदांती कल उत्तर प्रदेश के इटावा में विजयादशमी के मौके पर हिंदू सेवासमिति की रामविजय यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान माइक संभालते ही उन्होंने मुस्लिम धर्म को निशाने पर ले लिया और जनसंख्या की समस्या को इस्लाम और आतंकवाद से जोड़ दिया. रामविलास वेदांती बीजेपी से भी जुड़े हैं. बीजेपी के सांसद रह चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *