ममता को खूनी जीत मुबारक

बंगाल पंचायत चुनावों : ममता को खूनी जीत मुबारक

बंगाल में पंचायत चुनावों में भी मुख्य विपक्षी दल भाजपा सत्तारूढ़ तृमूकां के मुकाबले खड़ी नहीं हो सके । विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के लिए ये एक निराशापूर्ण खबर है । बंगाल में पंचायत चुनाव हमेशा की तरह खून से लाल हुए लेकिन भाजपा,कांग्रेस और वामपंथियों के लिए इन चुनावों में कोई शुभ संकेत नहीं मिला । काश इन विपक्षी दलों में से कोई एक भी यदि ममता सरकार को चुनौती दे पाता तो शायद बंगाल की तासीर में कुछ न कुछ तब्दीली जरूर आती।
बंगाल में चुनावों और हत्याओं का रिश्ता बहुत पुराना हो चला है । 1970 के आसपास शुरू हुई ये हिंसा आज भी बंगाल में लोकतंत्र के चेहरे को बदरंग करती है । पंचायत चुनाव परिणाम हालांकि तृमूकां की एक उपलब्धि है किन्तु इन खून से सने चुनाव परिणामों के बाद भी ममता बनर्जी को बधाई देने का मन नहीं करता। ममता बधाई की पात्र होते हुए भी सरकार के दामन पर गिरे खूनी छींटों को साफ़ नहीं कर सकती । इसके लिए उन्हें राज्य के खूनी चरित्र में तबदीली के लिए कुछ करना चाहिए। दुर्भाग्य ये है कि कांग्रेस के बंगाल से उखड़ने के बाद से शुरू हुई हिंसा का मुकाबला ममता ने भी हिंसा से किया और भाजपा ने भी।
पंचायत चुनाव इस बात का प्रमाण होते हैं कि राज्य में किस पार्टी की जड़ें ग्राम स्तर तक है। हालांकि अभी सम्पूर्ण नतीजे नहीं आये है लेकिन अब तक मिले परिणामों से जाहिर है की ममता की पकड़ राज्य की राजनीति पर अभी बरकरार है। उन्होंने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह अपना प्रभामंडल बना रखा है। इस मामले में ममता देश के दूसरे राज्य के मुख़्यमंत्रियों से इक्कीस ही साबित हुई । मध्यप्रदेश में भाजपा की पकड़ ममता जैसी नहीं बची है। बंगाल में ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों के लिए चुनाव कराये गए थे इन में से तृणमूल ने अब तक 31235 पर या तो जीत दर्ज की है अथवा बढ़त बनाए हुई है।


राज्य में अब तृमूकां के लिए भाजपा ही एकमात्र प्रतिद्वंदी पार्टी बची है। भाजपा भी यदि लगातार विधानसभा चुनाव न हारती तो मुमकिन था कि उसकी ताकत बंगाल में और बढ़ती । हाल की मणिपुर हिंसा का असर भी कमोवेश बंगाल के पंचायत चुनावों पर पड़ा है । यदि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मणिपुर में हिंसा रोक लेती तो आज भाजपा को हिंसा के मुद्दे पर ममता को घेरने का स्वर्ण अवसर मिल जाता । लेकिन भाजपा के दमन पर खुद मणिपुर के निर्दोष लोगों की मौत के दाग लगे हुए हैं। आखिर भाजपा किस मुंह से बंगाल में हिंसा की निंदा करे ? बंगाल की हिंसा मणिपुर की हिंसा के सामने बहुत नगण्य ह। बंगाल के पंचायत चुनावों में 19 लोग मारे गए जबकि मणिपुर में ये आंकड़ा 100 को पार कर चुका है।
मुमकिन है कि आपको बंगाल की हिंसा की तुलना मणिपुर की हिंसा से करना असंगत लग रहा हो,तथापि इससे बचा नहीं जा सकता। राज्यों में क़ानून और व्यवस्था का जिम्मा राज्य सरकारों का ही होता है । इसलिए हिंसा को रोकना या उसमें नाकाम रहने का श्रेय या अपयश भी राज्य सरकार को ही झेलना पड़ता है। पंचायत चुनावों में तृमूकां की कामयाबी से ममता बनर्जी के नंबर उतने नहीं बढ़ते जितने की बढ़ने चाहिए थे । उन्हें विपक्षी एकता की सहनायिका बने रहने के लिए भविष्य में और मेहनत करना पड़ेगी। बंगाल में ममता ही हैं जो अपनी मातृ संस्था कांग्रेस को जड़ें नहीं जंमाने दे रही । संयोग से केंद्रीय राजनीति में उन्हें कांग्रेस के पीछे ही खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि उनकी पार्टी आज भी राष्ट्रीय राजनितिक दल की हैसियत हासिल नहीं कर सके है । तृमूकां से ज्यादा हैसियत तो आज की चुनावी राजनीति में आम आदमी पार्टी की है । आप की कम से कम दो राज्यों में सरकार तो है । आप के पास राष्ट्रीय दल का तमगा तो है।
चुनावी घमासान में लगातार नाकामी के बाद भी मै भाजपा नेतृत्व की इस बात के लिए सराहना करता हूँ कि उसने अपना मनोबल कम नहीं होने दिया। भाजपा कर्नाटक और बंगाल हारने के बाद अब मध्यप्रदेश,राजस्थान ,छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना और एक छोटे से पूर्वी राज्य को जीतने के लिए चुनावी समर में जुटी हुई है। भाजपा का चुनावी उत्साह देखते ही बनता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ज्यादा मेहनत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह करते नजर आते हैं। इनके मुकाबले कांग्रेस की तैयारियां फीकी नजर आतीं हैं ,हालांकि हैं नहीं। भाजपा को रोकने की कोशिशें भी इस बीच जारी हैं हालांकि भाजपा ने उन्हें भी कमजोर करने के लिए अपनी रणनीति के तहत काम किया और महाराष्ट्र में एनसीपी को दोफाड़ कर दिया।
आने वाले महीने दूसरे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के मुकाबले भाजपा के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस साल के अंत में जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं उनमें से अधिकाँश में भाजपा का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है । केवल दो राज्यों में उसे क्षेत्रीय दलों के साथ दो-दो हाथ करना हैं तेलंगाना में केसीआर यदि ममता बनर्जी की तरह असरदार साबित हुए तो दक्षिण में भाजपा की आखरी उम्मीद भी जाती रहेगी हिंदी पट्टी में भाजपा की हालत भी फिलहाल अजेय तो नहीं कही जा सकती। 2018 में भी भाजपा को राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पराजय का सामन करना पड़ा था। बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम भाजपा को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार का एक और अवसर दे रहे हैं। भाजपा को विधानसभा चुनावों में यूपीसीसी के बजाय अपने आपको स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित करना होगा अन्यथा उसे fir निराशा का समान कर पड़ सकता है ,क्योंकि ध्रुवीकरण की हवा अब निकलने लगी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *