स्कूल में एबसेंट टीचर-प्रिसिंपल पर की कार्रवाई : गुना कलेक्ट की कार्यवाही

गुना कलेक्टर का ताबड़तोड़ एक्शन, स्कूल में एबसेंट टीचर-प्रिसिंपल पर की कार्रवाई
 कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के लिए 14 विभागों के जिला अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के लिए भेजा, जिसमें कई टीचर- प्रिंसिपल पाए गए.
सरकारी स्कूलों में अच्छी व्यवस्था और शिक्षा के स्तर को सुधारने केलिए गुना कलेक्टर ने एक अच्छी पहल की है. गुना कलेक्टर ने जिले के अलग-अलग विभागों के 14 अफसरों को एक साथ अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए भेजा. अफसरों के दल द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्कूलों में इंचार्ज प्रिसिंपल समेत टीचर एबसेंट पाए गए. एबसेंट पाए गए इंचार्ज प्रिंसिपल को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है, जबकि टीचर को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं.
दरअसल, कलेक्टर द्वारा शासकीय स्कूलों के निरीक्षण के लिए 14 विभागों के जिला अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के लिए भेजा गया था. अफसरों के दल को निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर विकास के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी हेडमास्टर मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय देवपुरा विकास खण्ड चांचौड़ा के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक भारत सिंह मीना एवं  प्राथमिक विद्यालय सिंगापुर विकास खण्ड बमोरी के एवं प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक देवसिंह सहरिया, प्राथमिक विद्यालय सैरसुड़ा बमोरी के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक गिर्राज मीना अनुपस्थित पाए गए.

एबसेंट टीचर्स के खिलाफ एक्शन
वहीं जांच दल के अफसरों द्वारा कलेक्टर को सौंपी गई. रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. इसी तरह प्राथमिक विद्यालय देवपुरा विकास खण्ड चांचौड़ा के प्राथमिक शिक्षक नेमसिंह मीना एवं प्राथमिक शिक्षक रघुनाथ भिलाला एवं प्राथमिक विद्यालय सैरसुड़ा बमोरी के प्राथमिक शिक्षक नवल मीना को अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

इन अफसरों ने किया निरीक्षण
कलेक्टर द्वारा जिन अफसरों को आकस्मिक निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उनमें मत्स्य विभाग के सहायक संचालक राजेश शर्मा, सहायक प्रबंधक ग्रामोद्योग मिलिंद देशपाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ऋषिश्वर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. जीके धाकड़, उपसंचालक उद्यानिकी जीएस रघुवंशी, प्रबंधक  जिला उद्योग केन्द्र आरके जैन, उपसंचालक पशु चिकित्सीय सेवाएं डॉ. आरके त्यागी,  कार्यपालन यंत्री गृह निमार्ण मंडल गुना पवन मरकाम, प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एके गुप्ता, उपायुक्त सहकारिता विभाग मुकेश जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डीएस जादौन, जिला आबकारी अधिकारी जेएन किराडे, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम वीर सिंह भदौरिया, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन उपसंभाग संजय जैन शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *