NDA ‘बदमाशों का अड्डा’ …? सामना में कहा शिवसेना ने बताया …!

शिवसेना (Shiv Sena) ने मुख्यपत्र सामना (Saamana) के जरिए कहा है कि बीजेपी (BJP) ने अपनी वॉशिंग मशीन में अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को डाला और धोकर साफ कर दिया, अब उनके पाप धुल गए हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव  से पहले छोटे-छोटे दलों को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी (BJP) को रविवार को एक और सफलता मिली है. ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की नेतृत्व वाली सुभासपा अब एनडीए (NDA) में शामिल हो गई है. सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन होने पर शिवसेना (Shiv Sena) ने मुखपत्र सामना (Saamana) के जरिए तीखी प्रतिक्रिया दी है. सामना में इस गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है, “बदमाशों का आखिरी अड्डा.”

शिवसेनाने मुखपत्र के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा, “बीजेपी जितनी मेहनत कर रही है उसका वर्णन करने के लिए शब्द अपर्याप्त हो जाएंगे. महाराष्ट्र के बाद बीजेपी ने यूपी में भी कीचड़ फैला दिया है. योगी आदित्यनाथ जैसे लोकप्रिय, भगवा वस्त्रधारी नेता के वहां मुख्यमंत्री रहते हुए बीजेपी को उस रामभूमि में भी कीचड़ फैलानी पड़ रही है. सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से निकाह कर लिया है.”

धुल गए उनके पाप
शिवसेना ने मुखपत्र में आगे कहा, “बीजेपी ने अपनी वॉशिंग मशीन में उन्हें डाला और धोकर साफ कर दिया और अब उनके पाप धुल गए हैं. राजभर की पार्टी को एनडीए का घटक बनाने के बाद से इस पार्टी के कुख्यात विधायक अब्बास अंसारी को भी बीजेपी  ने ‘पवित्र’ कर लिया है. अब्बास अंसारी मतलब अनेक हत्या, अपहरण, रंगदारी आदि कई मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी के पुत्र हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *