UP Assembly Elections 2022 …..मधुबन विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
2017 में मधुबन सीट पर भाजपा के दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के अमरेश चंद्र पांडे को शिकस्त दी थी.
उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां राजनीतिक दलों के कार्यालय से लेकर विधानसभा क्षेत्र तक दिखाई पड़ रही है. राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता और सियासी क्षत्रप चुनावी समर की तैयारी में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर देवरिया जिले की मधुबन विधानसभा सीट (Madhuban Assembly Seat) पर भी सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है.
मधुबन विधानसभा (Madhuban Assembly Seat) का नाम जंग-ए-आजादी के वक्त से इतिहास के पन्नों में दर्ज है. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में मधुबन में तिरंगा लहरा कर क्रांतिकारियों ने अपनी आज़ादी का ऐलान किया था. इसे राजा नथमल के नाम पर नत्थूपुर कहा जाता था. लेकिन बाद में इसका नाम मधुबन हुआ और फिर यह मधुबन विधानसभा (Madhuban Assembly Seat) के रूप में विकसित हो गई. हालांकि नत्थूपुर गांव आज भी मधुबन विधानसभा के अंतर्गत आता है. 2017 में यहां से बीजेपी को पहली बार जीत मिली.
कब कौन रहा विधायक
मधुबन विधानसभा (Madhuban Assembly Seat) में सपा-बसपा आमने-सामने रही जबकि बीते 2017 के चुनाव में पहली बार भाजपा का खाता खुला. आजादी मिलने के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने क्रांतिकारियों को सम्मान दिया. 1952 से लेकर 1962 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सुंदर पांडे विधायक रहे. 1967 में मंगल देव विशारद विधायक बने. 1985 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विष्णु देव गुप्ता को विधायक चुना गया. 1989 में हुए मध्यवर्ती चुनाव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्याम सुंदर पांडे के बेटे अमरेश चंद्र पांडे को कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल हुई.
1991 के सामान्य विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अमरेश पांडे को जनता का आशीर्वाद मिला. 1993 के मध्यावधि चुनाव में या सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हो गई और इस सीट पर राजेंद्र कुमार जीतकर सरकार में मंत्री बने. 1996 में हुए मध्यावधि चुनाव में सुधाकर सिंह सपा के बैनर से विधायक बने. 2002 में कपिल देव यादव बसपा से जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2007 में बसपा के बैनर से उमेश चंद्र पांडे ने चुनाव में जीत दर्ज की. 2012 के विधानसभा चुनाव में उमेश पांडे को फिर जनता का आशीर्वाद मिला. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के दारा सिंह चौहान जीतकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के अमरेश चंद्र पांडे को शिकस्त दी.
कुल मतदाता
2017 के विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान को 86238 वोट मिले, जबकि अमरेश पांडे को 56823 वोट पर संतोष करना पड़ा. मधुबन विधानसभा (Madhuban Assembly Seat) में कुल वोटरों की संख्या 392392 है. इसमें महिला 181534 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 210818 है. देखना होगा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समीकरण किसके पक्ष में होता है.