फिनिक्स और ओझा हॉस्पिटल को नोटिस:अग्निशमन यंत्र का नहीं दिखा सके NOC ..!
लेवाना होटल में आग लगने के बाद प्रयागराज में सख्ती ..
लखनऊ के लेवाना होटल में आग की घटना के बाद अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को सीएमओ द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के बड़े अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ अस्पतालों में तो अग्निशमन यंत्र जैसे संशाधन आदि दुरूस्त मिले लेकिन दो अस्पतालों में इस सतर्कता को लेकर लापरवाही मिली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया कि टैगोर टाउन स्थित ओझा हास्पिटल और फिनिक्स हास्पिटल में टीम ने निरीक्षण किया। इन अस्पतालों ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और अग्नि शमन यंत्र का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराया। इस पर टीम की ओर से उन्हें नोटिस दी गई है।
सभी निजी अस्पतालों की जांच के लिए टीम गठित
सीएमओ डॉ. सरन ने बताया कि दोनों अस्पतालों को इस लापरवाही के लिए नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि वह अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी। टीम ने शहर के आशुतोष हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, यशलोक हास्पिटल और सिविल लाइंस स्थित नाजरेथ हास्पिटल का भी निरीक्षण किया। इन अस्पतालों में मानक के अनुरूप बायोमेडिकल वेस्ट, प्रदूषण कंट्रोल बाेर्ड तथा अग्निशमन यंत्र व्यस्थित मिले। CMO ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया जाएगा।