UP Assembly Elections 2022 …. मेहनगर विधानसभा सीट पर सपा का दबदबा, जानिए इस बार किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद

2017 में पूरा प्रदेश भाजपा मय था, फिर भी मेहनगर में सपा ने जीत दर्ज की. जबकि बसपा दूसरे नंबर पर रही.

उत्तर प्रदेश के आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी दलों के लिए जीत-हार बेहद महत्वपूर्ण होगी. यूपी में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस प्रमुख तौर पर दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि 2022 के चुनाव में पहली बार उतरे असदुद्दीन ओवैसी, शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर नया समीकरण बनाने में लगे हैं. देखना होगा 2022 का विधानसभा चुनाव किस दल को सत्ता का सिंहासन देता है.

सपा का गढ़ मेहनगर सीट

मेहनगर विधानसभा (Mehnagar Assembly Seat) जो आजमगढ़ जिले के अंतर्गत आती है. आजमगढ़ जिला समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव सांसद रह चुके हैं. जबकि वर्तमान में अखिलेश यादव यहां से निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे हैं. मेहनगर विधानसभा सीट (Mehnagar Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. बीते हालिया परिणामों को देखे तो तीन बार सपा और 3 बार बहुजन समाज पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिला है. 2017 के विधानसभा चुनाव में पूरा प्रदेश भाजपा मय था, फिर भी मेहनगर में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज करके अपना लोहा मनवाया. जबकि बहुजन समाज पार्टी दूसरे नंबर पर रही और भाजपा बड़े अंतर से हारी.

कब कौन बना विधायक 

1991 में राम मंदिर आंदोलन के समय बीजेपी से कल्पनाथ विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2017 तक इस सीट पर भाजपा को जीत नहीं मिल सकी है. 1993 के विधानसभा चुनाव में दरोगा प्रसाद सरोज सपा से विधायक चुने गये. 1996 में रामसुख सीपीएम से विधानसभा पहुंचे. 2002 में विद्या चौधरी बहुजन समाज पार्टी से चुने गए. 2007 में फिर विद्या चौधरी को मौका मिला. 2012 में बृजलाल सोनकर समाजवादी पार्टी से चुने गए. 2017 में सपा के कल्पनाथ पासवान 69037 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर बीएसपी की मंजू सरोज को 63625 वोट मिले थे.

कुल मतदाता

2017 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक मतदाताओं की संख्या देखें तो मेहनगर विधानसभा (Mehnagar Assembly Seat) में 412000 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाता 184000 और पुरुष मतदाता 208000 हैं. यहां मुस्लिम, यादव, मल्लाह, ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार, जाति अन्य पिछड़ी जातियों के मतदाता रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *