मुरैना : वरवासिन घाट पर अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे IG …

वरवासिन घाट पर अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे IG:पूरे घाट का 2 किलोमीटर तक पैदल रास्ता तय किया, फुटप्रिंट देखे …

मुरैना के बरवासिन चंबल घाट पर IG सुशांत कुमार सक्सेना अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ ASP रायसिंह नरवरिया एवं CSP अतुल सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। इसके साथ ही देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

IG सुशांत कुमार सक्सेना ने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि शहर में कई जगह अवैध रेत की मंडी लग रही है तथा इस मंडी में रेत बरवासिन चंबल के इस घाट से आ रहा है। उन्हें अभी सूचना मिली थी कि देवगढ़ थाना पुलिस द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। मामले की पड़ताल के लिए उन्होंने औचक निरीक्षण किया है।

चंबल के घाट पर देखे फुट प्रिंट

बरवासिन घाट पर पहुंचकर उन्होंने वह पूरे घाट का लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल ही रास्ता तय किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर ट्रैक्टर ट्रॉली व अवैध खनन के निशानों को देखने की कोशिश की, लेकिन उन्हें न तो अवैध खनन के निशान मिले और न ही ट्रैक्टरों के फुटप्रिंट।

नहीं होने देना है अवैध खनन

IG सुशांत कुमार सक्सेना ने बताया कि किसी भी सूरत में अब चंबल के इन घाटों से अवैध रेत का खनन नहीं होने देना है। सरकार उसके लिए बहुत संवेदनशील है और अब सख्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *