व्यापमं कांड का खुलासा करने वाला वेंटीलेटर पर…

RTI एक्टिविस्ट आशीष दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, ग्वालियर में चाचा की मौत …

  • प्री मेडिकल टेस्ट फर्जीवाड़े के खुलासे में है अहम भूमिका

प्रदेश में व्यापमं (व्यवसायिक परीक्षा मंडल) में धांधली और फर्जीवाड़ा का खुलासा करने वाले व्हिसल ब्लोअर RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की हालत गंभीर है। उन्हें 15 अगस्त को चेस्ट में इन्फेक्शन के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां आशीष को वेंटिलेटर पर रखा गया है। सांस लेने में भी उन्हें काफी परेशानी हो रही है।नींद नहीं आने और निमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें ग्वालियर में एक निजी अस्पताल में दिखाया गया था। वहां भर्ती करने के बाद हालत बिगड़ी तो 15 अगस्त को दिल्ली रैफर किया गया है।

आशीष का वेंटिलेटर पर भर्ती एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो ग्वालियर के निजी अस्पताल का बताया जा रहा है। यहां उनके पिता ओपी चतुर्वेदी उनके साथ है, लेकिन परेशानियां यहां भी कम नहीं होती हैं। शनिवार सुबह आशीष के चाचा की अचानक मौत हो गई है। शनिवार शाम अशोक नगर-गुना से उनका शव ग्वालियर लाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में जब भी व्यापमं कांड (प्री मेडिकल टेस्ट ) में फर्जीवाड़ा मतलब सॉल्वर बैठाकर परीक्षा पास कराना, OMR सीट में धांधली कर किसी को भी टॉपर बनाने के कांड का खुलासा करने में ग्वालियर के RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी का नाम सबसे पहले आता है। यही कारण है कि उनको व्यापमं कांड का व्हिसल ब्लोअर कहा जाता है। आशीष को इस मामले में मुख्य गवाह होने पर पुलिस सुरक्षा दी गई है, क्योंकि प्रदेश में व्यापमं कांड से जुड़े कई लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी हैं। पर आशीष हमेशा से अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा में रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों से उनका विवाद और शिकायत हमेशा चर्चा में रहती थी। पिछले कुछ दिन से RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी का स्वास्थ कुछ ठीक नहीं था। उनको नींद नहीं आ रही थी। वह चिड़चिड़े से हो गए थे। यही कारण था कि जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो निमोनिया बताते हुए चेस्ट में इन्फेक्शन की बात बताई। जब उनको सांस लेने में परेशानी हुई तो ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां हालात बिगड़ने पर तत्काल आशीष चतुर्वेदी को दिल्ली के लिए रैफर किया गया है। 15 अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आशीष को भर्ती कराया गया है।

वेंटिलेटर पर हैं आशीष,हालत गंभीर
– 15 अगस्त को RTI एक्टिविस्ट आशीष को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। यहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं है। सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने पर दो दिन पहले आशीष को वेंटिलेटर पर लिया गया है। आशीष के साथ में उनके पिता ओपी चतुर्वेदी हैं। उनका कहना है कि आशीष की हालत की फिलहाल ठीक नहीं है। जिस कारण वह काफी दुखी हैं। डॉक्टर लगातार उसका इलाज कर रहे हैं। उसे निमोनिया था जो बिगड़ गया। सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है।

कई बड़े नेता, ऑफिसर अौर माफियाओं के निशाने पर थे
RTI एक्टिविस्ट आशीष ऐसे ही चर्चा मंे नहीं रहते थे। उनके खुलासे के बाद कई बड़े नेता और मंत्री बेनकाव हुए तो व्यापमं व शिक्षा विभाग के कई बड़े ऑफिसर, बोर्ड के डायरेक्टर से लेकर कर्मचारी और माफिया टारगेट पर आए थे। इसलिए आशीष सबकी आंखों में खटकते हैं। यही कारण है कि आशीष को कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *