27 निरीक्षकों का तबादला, 33 ग्वालियर आए
27 निरीक्षकों का तबादला, 33 ग्वालियर आए
पुलिस महकमे में विधानसभा चुनाव से पहले फेरबदल शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले सेहुईहै।
ग्वालियर। पुलिस महकमे में विधानसभा चुनाव से पहले फेरबदल शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले से हुई है। तीन साल से अधिक समय से ग्वालियर में पदस्थ 27 निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इन्हें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किया गया है। वहीं 33 निरीक्षक अलग-अलग जिलाें से स्थानांतरित होकर ग्वालियर आए हैं। इसमें कुछ पुराने चेहरे भी हैं, जो लंबे समय ग्वालियर में पदस्थ रह चुके हैं। वहीं कई नए नाम हैं। अब इसके बाद डीएसपी स्तर के अधिकारी फिर एएसपी स्तर के अधिकारियों की रवानगी होगी। तबादला सूची का इंतजार लंबे समय से था।
महेश शर्मा: ग्वालियर से श्योपुर
केपीएस यादव : ग्वालियर से इंदौर
विनय शर्मा : ग्वालियर से इंदौर शहर
दीपक यादव : ग्वालियर से इंदौर शहर
संतोष मिश्रा : ग्वालियर से श्योपुर
रामनरेश यादव : ग्वालियर से मुरैना
अनिल भदौरिया : ग्वालियर से मुरैना
राजकुमारी परमार : ग्वालियर से मुरैना
आलोक त्रिवेदी : ग्वालियर से मुरैना
आलोक परिहार : ग्वालियर से मुरैना
प्रशांत यादव : ग्वालियर से भिंड
अनीता मिश्रा : ग्वालियर से भिंड
केडी कुशवाह : ग्वालियर से भोपाल
आरवीएस विमल : ग्वालियर से भोपाल
दीप सिंह सेंगर : ग्वालियर से भोपाल
नरेश गिल : ग्वालियर से भोपाल शहर
राधिका भगत : ग्वालियर से राजगढ़
रमेश शाक्य : ग्वालियर से दतिया
संजीव नयन शर्मा : ग्वालियर से दतिया
गजेंद्र धाकड़ : ग्वालियर से छतरपुर
दामोदर गुप्ता : ग्वालियर से गुना
पंकज त्यागी : ग्वालियर से गुना
मिर्जा आसिफ बेग : ग्वालियर से गुना
कुलदीप राजपूत : ग्वालियर से गुना
वर्षा सिंह : ग्वालियर से साइबर मुख्यालय भोपाल
शैलेंद्र भार्गव : ग्वालियर से दतिया अजाक
सरोज केथ्रीन जोन: ग्वालियर से दतिया
यह आए ग्वालियर
संजीव कुमार चौकसे: भोपाल शहर से ग्वालियर
रमेश कुमार सिंह: भोपाल से ग्वालियर
गिरीश त्रिपाठी: भोपाल से ग्वालियर
द्वारिका प्रसाद लोहिया: राजगढ़ से ग्वालियर
मनोज झा: श्योपुर से ग्वालियर
जीवन लाल माहौर: श्योपुर से ग्वालियर
शिवकुमार शर्मा: मुरैना से ग्वालियर
राजकुमार शर्मा: भिंड से ग्वालियर
उपेंद्र छारी: भिंड से ग्वालियर
धवल सिंह चौहान: दतिया से ग्वालियर
लालाराम शाक्य: शिवपुरी से ग्वालियर
आलोक भदौरिया: शिवपुरी से ग्वालियर
बलविंदर सिंह ढिल्लन: शिवपुरी से ग्वालियर
मदन मोहन मालवीय: गुना से ग्वालियर
उमेश मिश्रा: गुना से ग्वालियर
विपेंद्र सिंह चौहान: गुना से ग्वालियर
अनुराग प्रकाश: बैतूल से ग्वालियर
संजय चौकसे: नर्मदापुरम से ग्वालियर
हरिओम पटेल: रायसेन से ग्वालियर
हितेंद्र राठौर: इंदौर शहर से ग्वालियर
अंतिम पवार: खंडवा से ग्वालियर
संजय कुमार भलावी: जबलपुर से ग्वालियर
अभय प्रताप सिंह: निवाड़ी से ग्वालियर
नरेंद्र वर्मा: निवाड़ी से ग्वालियर
धर्मेंद्र कुशवाह: छतरपुर से ग्वालियर
किशोर कुमार पाटनवाला: रतलाम से ग्वालियर
शिव मंगल सिंह सेंगर: रतलाम से ग्वालियर
महेंद्र सिंह गौड़: देवास से ग्वालियर
रंजीत सिंगार: आगर मालवा से ग्वालियर
राजेश सिंह तोमर: पीटीएस तिघरा से ग्वालियर
मचलू मंडेलिया: पीटीएस तिघरा से ग्वालियर
रशीद खान: दतिया से ग्वालियर
इला टंडन: विशेष शाखा भोपाल से ग्वालियर