ताजिया जुलूस के दौरान उपद्रव में 36 नामजद, 4000 अज्ञात के खिलाफ केस
ताजिया जुलूस के दौरान उपद्रव में 36 नामजद, 4000 अज्ञात के खिलाफ केस, एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग
वाराणसी के दोषीपुरा इलाके में शनिवार शाम ताजिया जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी भिड़ गए थे । दोनों पक्षों के बीच पथराव और तोड़फोड़ के कारण दो घंटे से ज्यादा समय तक माहौल अराजक रहा। 50 से ज्यादा लोग घायल हुए।
प्रकरण में 22 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनका सत्यापन भी कराया जा रहा है। वहीं, सुन्नी समुदाय की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। एहतियातन दोषीपुरा इलाके में पांच थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ दूसरे दिन भी तैनात की गई है। शिया समुदाय के लोगों ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, ताजिया जुलूस के दौरान शनिवार को दोषीपुरा में उपद्रव हुआ था। पथराव करके पुलिस सहित अन्य की गाड़ियां तोड़ दी गई थीं। उपद्रव में 60 से ज्यादा लोगों को चोटें आई थीं। इस मामले में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह की तहरीर पर जैतपुरा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात एक मुकदमा दर्ज किया था। अब शिया समुदाय की तहरीर पर दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।