कूनो में एक और चीते की मौत… अब तक 9 ने दम तोड़ा .!
कूनो में एक और चीते की मौत:मादा चीता टिबलिसी की गई जान; अब तक 9 ने दम तोड़ा ..
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हो गई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने कहा- ‘धात्री सुबह मृत पाई गई। मौत की वजह पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।’ 26 मार्च से अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं, जिनका जन्म कूनो में हुआ था।
कूनो प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी करके कहा है, ‘कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और 1 शावक) स्वस्थ हैं। कूनो और नामीबिया के वन्यप्राणी विशेषज्ञ लगातार उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। इनके अलावा खुले जंगल में घूम रहीं दो मादा चीतों पर निगरानी रखी जा रही है और उनको बाड़े में लाने के प्रयास जारी हैं। इन दोनों में से एक मादा चीता धात्री (टिबलिसी) आज सुबह मृत पाई गई है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
टिबलिसी को 10 दिन से तलाश रही थी टीम
धात्री कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में विचरण कर रही थी, जिसे हेल्थ चेकअप के लिए वन विभाग की टीम पिछले करीब 10 दिनों से ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश कर रही थी। पिछले 2 दिन से वन अमला हाथी की मदद से धात्री को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बुधवार को यह मृत मिली।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- राजस्थान शिफ्ट करने पर विचार करना चाहिए
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कूनो में चीतों की मौत पर चिंता जता चुका है। कोर्ट ने 20 जुलाई को केंद्र सरकार से कहा था- ‘राजनीति से ऊपर उठकर कूनो से कुछ चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने पर विचार करना चाहिए। क्यों नहीं आप राजस्थान में कोई अच्छी जगह ढूंढते? सिर्फ इसलिए कि राजस्थान में विपक्षी दल (कांग्रेस) की सरकार है, इसका मतलब यह नहीं कि आप इस प्रस्ताव पर विचार न करें।’
शीर्ष अदालत ने कहा था, ‘अफ्रीका-नामीबिया से जितने चीते लाए गए थे, उनमें से 40 फीसदी की मौत हो चुकी है। इन्हें भारत लाए हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ। मौतों का यह आंकड़ा अच्छी बात नहीं है।’ केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी कोर्ट में पेश हुए थे।
ऐसे हुई कूनो में चीतों की मौत
26 मार्च 2023: साशा की किडनी इन्फेक्शन से मौत
नामीबिया से लाई गई 4 साल की मादा चीता साशा की किडनी इन्फेक्शन से मौत हो गई थी। वन विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त 2022 को नामीबिया में साशा का ब्लड टेस्ट किया गया था, जिसमें गड़बड़ी पाई गई थी। इससे ये पुष्टि होती है कि साशा को किडनी की बीमारी भारत में लाने से पहले ही थी। साशा की मौत के बाद चीतों की संख्या घटकर 19 रह गई थी।
27 मार्च 2023: ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया
नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इसके साथ ही कूनो में शावकों सहित चीतों की संख्या 23 हो गई थी।
23 अप्रैल 2023: नर चीता उदय की दिल के दौरे से गई जान
साउथ अफ्रीका से लाए गए चीते उदय की मौत हो गई थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मध्यप्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान ने कहा था कि हृदय धमनी में रक्त संचार रुकने के कारण उदय की मौत हुई। यह भी एक प्रकार का हार्ट अटैक है। इसके बाद कूनों में शावकों सहित चीतों की संख्या 22 रह गई थी।
9 मई 2023: मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत
दक्षा को दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। चौहान ने बताया कि मेल चीते को दक्षा के बाड़े में मेटिंग के लिए भेजा गया था। मेटिंग के दौरान ही दोनों में हिंसक इंटरेक्शन हो गया। मेल चीते ने पंजा मारकर दक्षा को घायल कर दिया था। बाद में उसकी मौत हो गई। इसके बाद कूनों में शावकों सहित चीतों की संख्या 21 रह गई।
23 मई 2023: ज्वाला के एक शावक की मौत
मादा चीते ज्वाला के एक शावक की मौत हो गई। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान ने बताया कि ये शावक जंगली परिस्थितियों में रह रहे थे। 23 मई को श्योपुर में भीषण गर्मी थी। तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस था। दिनभर गर्म हवा और लू चलती रही। ऐसे में ज्यादा गर्मी, डिहाइड्रेशन और कमजोरी मौत की वजह हो सकती है। इसके बाद कूनो में शावकों सहित चीतों की संख्या 20 रह गई थी।
25 मई 2023: ज्वाला के दो और शावकों की मौत
पहले शावक की मौत के बाद तीन अन्य शावकों को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था। इनमें से दो की मौत हो गई। ज्यादा तापमान होने और लू के चलते इनकी तबीयत खराब होने की बात सामने आई। ज्वाला के इकलौते बचे शावक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इसके बाद कूनो में एक शावक सहित 18 चीते बचे थे।
11 जुलाई 2023: नर चीता तेजस की जान गई
चीते तेजस की गर्दन पर घाव था, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चीतों के आपसी संघर्ष में उसकी जान गई। तेजस की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में 17 चीते बचे थे।
14 जुलाई 2023: मेल चीता सूरज ने दम तोड़ा
अफ्रीका से लाए गए मेल चीता सूरज का शव 14 जुलाई की सुबह मिला। जानकारी के अनुसार तेजस और सूरज के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस संघर्ष में सूरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूरज की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब 16 चीते बचे थे।
चीतों की मौत का सिलसिला क्यों नहीं थम रहा?
साउथ अफ्रीका की एक स्टडी में 293 चीते की मौतों को डॉक्यूमेंट किया गया है। इसमें चीतों की मौत की दर बताई गई है। इसमें बताया गया है कि…
- शिविर में रखने की वजह से 6.5% चीतों की मौत हुई।
- एक जगह से दूसरी जगह ले जाने यानी रिलोकेशन में 7.5% चीतों की मौत होती है।
- ट्रैकिंग डिवाइस की वजह से 0.7% चीतों की जान गई।
इन तीन वजहों से 15% चीतों की मौत होती है। यानी हर 7 में से एक चीते की मौत देखभाल और रखरखाव के लिए किए गए बाकी इंतजामों की वजह से होती है। इस स्टडी में चीते की मौत का सबसे बड़ा कारण (53.2%) शिकार होना है। इसके लिए शेर, तेंदुआ, लकड़बग्घे और सियार को मुख्य जिम्मेदार बताया गया। स्टडी में बताया गया कि इनके अलावा वार्थोग, बबून, सांप, हाथी, मगरमच्छ, गिद्ध, जेबरा और यहां तक कि शुतुरमुर्ग सहित कई अन्य वन्यजीवों ने भी चीतों को मारा है।
बड़े बाड़े में 10 चीते, 1 मिसिंग और 3 खुले जंगल में
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से 6 की मौत हो चुकी है। इनके अलावा भारत में पैदा हुए चार में से तीन शावकों की मौत भी हो चुकी है। यानी अब तक कुल 9 चीतों की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो चुकी है। मौजूदा हालातों में एक शावक सहित 10 चीते कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाडे़ में रह रहे हैं। निरवा लापता है, तीन अन्य चीते कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रह रहे हैं। मिसिंग चीते की तलाश ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड टीम कर रही है।
पीएम मोदी ने पिछले साल अपने जन्मदिन पर छोड़े थे चीते
17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था। इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। यानी कुल 20 चीते लाए गए थे। इनमें से अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी हैं।