भोपाल : कलियासोत किनारे चार लेन सीसी रोड तो कैचमेंट में फिलिंग कर रेस्टोरेंट- बाजार बन गया …

कलियासोत नदी से 33 मीटर दूर निर्माण प्रतिबंधित है, लेकिन दानिशकुंज ब्रिज के पास जाकर ही स्थिति देखी जा सकती है। यहां दानिशकुंज की ओर से बारिश का पानी जिस नाले से नदी में पहुंचता है, वहां मुरम भरकर रोड बनाने की कवायद की जा रही है।

कलियासोत किनारे चार लेन सीसी रोड तो कैचमेंट में फिलिंग कर रेस्टोरेंट- बाजार बन गया …
– कलियासोत नदी से 33 मीटर दूर निर्माण प्रतिबंधित है, लेकिन दानिशकुंज ब्रिज के पास जाकर ही स्थिति देखी जा सकती है। यहां दानिशकुंज की ओर से बारिश का पानी जिस नाले से नदी में पहुंचता है, वहां मुरम भरकर रोड बनाने की कवायद की जा रही है। रोड के पास रेस्टोरेंट बनाया जाएगा। ब्रिज के दूसरी ओर एक बिल्डर ने नदी किनारे चार लेन सीसी रोड बना दी है। बिल्कुल किनारे सीवेज संप टैंक बना दिया है। यहीं से शाहपुरा की ओर नदी किनारे तिराहे पर 11 दुकानों का नया बाजार विकसित हो गया। जेके हॉस्पिटल ब्रिज के पास भी रिटेनिंग वॉल बना दी गई। आगे तक इसी तरह नदी किनारे नए निर्माण है।
इनका कहना
कलियासोत का संरक्षण बेहद जरूरी है। कम से कम यहां 33 मीटर में नए निर्माणों पर तो रोक लगना ही चाहिए।
– सुभाष सी पांडेय, पर्यावरणविद्-याचिकाकर्ता
—————————————————-
कोट्स
मामले में जैसी वस्तुस्थिति है और निर्देश है उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
निगमायुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *