ग्वालियर महाराज बाड़ा स्थित टाउन हाल के पास करोड़ों रुपये खर्च कर जिस रास्ते को टाइल्स लगाकर पैडस्ट्रियन जोन बना दिया गया, उसी रास्ते पर अवैध पार्किंग लगाने की तैयारी थी। ठेकेदार ने दिनदहाड़े चारों तरफ रस्सियां बांध दीं, सुबह दुकानें खुलने से पहले ही यहां गाड़ियां लगवाना शुरू कर दीं और अवैध रूप से इनकी पर्ची काटकर रुपये लेना शुरू कर दिए। जैसे ही दुकानदार दुकानों पर पहुंचे तो अचानक सामने पार्किंग देखकर कारोबारी विरोध में उतर आए। दुकानों के बाहर कारोबारी इकठ्ठे हो गए और जैसे ही कारोबारियों के विरोध की खबर नगर निगम के अफसरों तक पहुंची, आनन-फानन में यहां से पार्किंग हटा ली गई।

कारोबारियों का कहना है कि अवैध पार्किंग का पूरा षड़यंत्र था, इसमें कुछ जिम्मेदारों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि जब दुकानदार विरोध में उतरे तो पहले ठेकेदार जबरन पैडस्ट्रियन जोन को पार्किंग जोन बनाने पर अड़ गया, लेकिन जैसे ही इस विरोध की खबर नगर निगम के अफसरों तक पहुंची तो चुपचाप रस्सियां खोल दी और ठेकेदार यहां से चला गया। दो बाजारों के व्यापारियों की फूट आई सामने: यहां पार्किंग को लेकर टाउन हाल के बगल में जो दुकानदार हैं, वह तो विरोध में हैं, लेकिन टोपी बाजार के कारोबारी चाहते हैं यहां पार्किंग लगे। टोपी बाजार के कुछ कारोबारी यहां ठेकेदार के समर्थन में भी पहुंचे थे। इससे दो बाजारों के व्यापारियों के बीच की फूट भी सामने आ गई है। टाउन हाल के बगल में दुकान संचालित करने वाले कारोबारियों का कहना है कि टोपी बाजार के कारोबारी अपना बाजार पूरी तरह बंद रखते हैं। जब उनकी दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी हो रही हैं तो टोपी बाजार का रास्ता भी खुलना चाहिए और यहां भी ग्राहकों को गाड़ी अंदर ले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। इससे ग्राहकों को ही सहूलियत होगी।

बड़ा सवाल: यहां किसकी अनुमति से लग रही थी पार्किंग

बीते रोज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने महाराज बाड़े पर निरीक्षण किया था। एसबीआइ के सामने सड़क पर लग रही पार्किंग और पैडस्ट्रियन जोन से हाकर्स हटाने के निर्देश दिए थे। यहां से पार्किंग हट गई और पार्किंग टाउन हाल के पास पैडस्ट्रियन जोन में लगाने की तैयारी थी। यहां ठेकेदार किसकी अनुमति से पार्किंग लगाने की तैयारी कर रहा था, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इसमें दुकानदारों का कहना है, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का ही पार्किंग ठेकेदार को संरक्षण है।

पैडस्ट्रियन जोन: लाखों की टाइल्स पर पार्किंग लगा रहा था ठेकेदार

टाउन हाल के पास कास्मेटिक की दुकान चलाने वाले मयंक अग्रवाल और दवाइयों की दुकान चलाने वाले राजा वाटवानी ने बताया कि टाउन हाल के सामने से लेकर चौकी से पहले तक पैडस्ट्रियन जोन बनाया गया। यह आम लोगों के लिए बनाया गया था, जिससे यहां आसानी से लोग पैदल निकल सकें, खरीदारी कर सकें। लेकिन लाखों रुपये खर्च कर लगाई गई खूबसूरत टाइल्स को पार्किंग जोन बनाने की तैयारी कर ली गई थी। अगर कारोबारी विरोध नहीं करते तो यहां बुधवार से गाड़ियां खड़ी होने लगती।

कारोबारियों ने पार्किंग को लेकर सूचना दी थी, बाद में यहां पार्किंग नहीं लगी। मुझसे बात हुई थी, मैंने तुरंत वहां पहुंचने की बात भी कही थी। कारोबारियों के साथ चैंबर आफ कामर्स साथ खड़ा हुआ है। टाउन हाल के सामने साढ़े सात मीटर का रास्ता छोड़े जाने को लेकर जो वादा ऊर्जा मंत्री ने किया था, अगर जल्द ही वह पूरा नहीं हुआ तो निश्चित ही कारोबारियों के साथ दोबारा बैठक की जाएगी। रास्ता खुलवाने को लेकर व्यापारी जिस तरह का समर्थन चाहेंगे, वैसा समर्थन करेंगे।

मानसेवी सचिव मप्र चैंबर आफ कामर्स

पहले पार्किंग टाउन हाल पर लगती थी, लेकिन वहां पैडस्ट्रियन जोन का काम होने के कारण ठेकेदार को मना कर दिया था। इसके बाद उसने स्टेट बैंक के सामने पार्किंग लगा ली। निगमायुक्त ने वहां से भी पार्किंग हटाने के लिए कहा है। बुधवार को पता चला कि ठेकेदार ने टाउन हाल के बाहर फिर पार्किंग लगा दी है। हमने उसे हटवा दिया है और गुरुवार को निरीक्षण कर इसका हल निकालेंगे।

-आरके श्रीवास्तव अपर आयुक्त नगर