Delhi हाईकोर्ट के निर्देश : कोचिंग सेंटरों ….अब तक 20 सील और 700 को भेजा गया नोटिस
Delhi : कोचिंग सेंटरों पर नगर निगम का शिकंजा, अब तक 20 सील और 700 को भेजा गया नोटिस
एमसीडी ने नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसने नोटिस देने की कार्रवाई तेज करने के साथ-साथ सीलिंग कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कोचिंग सेंटर वालों में हड़कंप मचा हुआ है। एमसीडी ने नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसने नोटिस देने की कार्रवाई तेज करने के साथ-साथ सीलिंग कार्रवाई भी शुरू कर दी है। निगम बीते पांच दिन में करीब 20 कोचिंग सेंटर सील कर चुका है। इस कड़ी में एमसीडी नेे
शुक्रवार को भी कोचिंग सेंटर वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं कोचिंग सेंटर वाले भी उल्लंघन खत्म करने में लगे हुए है।
एमसीडी के अनुसार गत सोमवार से कोचिंग सेंटर वालों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की थी और शुक्रवार को भी उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रखी। एमसीडी के भवन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में पांच कोचिंग सेंटर सील किए। वह अभी तक करीब सात सौ कोचिंग सेंटरों को नोटिस दे चुके है। हालांकि वह पुख्ता जानकारी देने सेे बच रहे है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी, क्योंकि उनको उल्लंघन खत्म करने के लिए दिए गए नोटिस की अवधि खत्म होने वाली है।
संपत्ति कर न देने पर मॉल स्थित एक संपत्ति सील
एमसीडी ने साकेत मॉल स्थित संपत्ति मेसर्स रिजव्यू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सील किया। इस संपत्ति पर लगभग 4.34 करोड़ रुपये संपत्ति कर के तौर पर बकाया है। एमसीडी ने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए पर्याप्त अवसर दिया, लेेकिन संपत्ति मालिक नेे 2006-07 से 2022-23 की अवधि का बकाया संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया।