देश के 20 एम्स में डॉक्टरों के 50 फीसदी पद खाली, सबसे ज्यादा दिल्ली में

कैसे होगा इलाज? देश के 20 एम्स में डॉक्टरों के 50 फीसदी पद खाली, सबसे ज्यादा दिल्ली में …

देश में संचालित किए जा रहे 20 एम्स में डाॅक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों की भारी कमी है. फीसदी फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी के 50 फीसदी पद खाली हैं. यह जानकारी लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दी गई.

देश के 20 एम्स में डाॅक्टरों सहित अन्य स्टाॅफ कर्मचारियों की भारी कमी है. इनमें मौजूदा समय में 50 फीसदी फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी के पद खाली हैं. खाली पदों में सीनियर और जूनियर डाॅक्टरों के पद भी शामिल हैं. स्वीकृत 4,795 पदों में से कुल 2,161 पद खाली हैं. शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की ओर से यह जानकारी दी गई.

वहीं एम्स नई दिल्ली में फैकल्टी के 1207 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 860 भरे जा चुके हैं और 347 खाली पड़े हैं. नॉन-फैकल्टी कर्मचारियों की स्वीकृत पद संख्या 12,878 है, लेकिन 10,447 भरे हुए हैं और 2431 पद खाली हैं.

एम्स मदुरै में स्टाफ की सबसे ज्यादा कमी

एम्स मदुरै 183 की स्वीकृत क्षमता के मुकाबले 42 फैकल्टी के साथ संचालित है. 141 फैकल्टी पद और 903 नॉन-फैकल्टी पद खाली पड़े हैं. यही स्थिति पश्चिम बंगाल में एम्स कल्याणी की है. यहां फैकल्टी के स्वीकृत 259 पद हैं, जिनमें से 151 पद खाली हैं. वहीं नॉन-फैकल्टी के 834 पद खाली है, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 1520 हैं.

किस एम्स में कितने फैकल्टी पद खाली?

  1. दिल्ली – 347 पद
  2. भोपाल – 109 पद
  3. भुवनेश्वर- 79 पद
  4. जोधपुर – 85
  5. पटना – 91 पद
  6. रायपुर – 115 पद
  7. ऋषिकेश – 94 पद
  8. मंगलगिरि – 53 पद
  9. नागपुर – 78 पद
  10. कल्याणी – 151 पद
  11. गोरखपुर – 95 पद
  12. बटिंडा – 71 पद
  13. बिलासपुर – 88 पद
  14. गुवाहाटी – 100 पद
  15. देवघर – 75 पद
  16. बीवीनगर – 75 पद
  17. रायबरेली – 92 पद
  18. राजकोट – 111 पद
  19. मदुरै – 141 पद
  20. जम्मू – 111 पद
भर्ती के लिए उम्र सीमा में दी गई छूट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न एम्स में खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्रोफेसर और अतिरिक्त प्रोफेसर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से बढ़ाकर 58 वर्ष कर दी गई है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों के 70 वर्ष की आयु तक के सेवानिवृत्त संकाय की संविदात्मक नियुक्ति की अनुमति दी गई है और नर्सिंग संवर्गों के लिए केंद्रीकृत भर्ती लागू की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *