दिल्ली में सालभर में 92 हजार से ज्यादा हिंसा के मामले दर्ज ?
दिल्ली में सालभर में 92 हजार से ज्यादा हिंसा के मामले दर्ज, सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकायतें, DCW की रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली के शीर्ष 3 क्षेत्र जहां से रेप और यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले हेल्पलाइन पर दर्ज कराए गए हैं उसमें बुराड़ी सबसे आगे है. बुराड़ी में रेप से जुड़े 175 मामले, नरेला से 167 और गोविंदपुरी से 105 मामले सामने आए.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली महिला आयोग की सलाना रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल आयोग की हेल्पलाइन पर हिंसा से जुड़े 92,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. इसमें घरेलू हिंसा के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए जबकि इसके बाद पड़ोसियों के साथ झगड़े का मामला सामने आया.
7 साल में 40 लाख से ज्यादा कॉल
आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, DCW की 24X7 टोल-फ्री हेल्पलाइन पर पिछले 7 सालों में 40 लाख से ज्यादा कॉल आईं. पिछले साल जुलाई से इस साल जुलाई तक 6,30,288 शिकायत भरी कॉल आईं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले साल पैनल को बुराड़ी से सबसे ज्यादा रेप से जुड़ी शिकायतें मिलीं.
हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई शिकायतों के अनुसार, सबसे अधिक शिकायत घरेलू हिंसा से जुड़ी रही. घरेलू हिंसा के 38,342 मामले दर्ज किए गए और इस लिस्ट में शीर्ष पर है. इसके बाद महिलाओं की ओर से पड़ोसियों के साथ संघर्ष की शिकायतें रहीं. इस मामले में 9,516 मामले सामने आए. इसके बाद रेप और यौन उत्पीड़न के 5,895, POCSO के 3,647, अपहरण के 4,229 और साइबर क्राइम से जुड़े 3,558 मामले दर्ज किए गए.
गुमशुदगी के सबसे अधिक मामले नरेला से
महिला आयोग को उसकी 181 हेल्पलाइन पर 1,552 मामले गुमशुदगी से जुड़ी शिकायतें आई. पिछले साल दर्ज आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि महिला आयोग को नरेला क्षेत्र से सबसे अधिक 2,976 शिकायतें मिलीं, फिर भलस्वा डेयरी से 1,651 और बुराड़ी से 1,523 शिकायतें आईं.
राजधानी दिल्ली के शीर्ष 3 क्षेत्र जहां से रेप और यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले हेल्पलाइन पर दर्ज कराए गए हैं उसमें बुराड़ी सबसे आगे है. बुराड़ी में रेप से जुड़े 175 मामले, नरेला से 167 और गोविंदपुरी से 105 मामले सामने आए. POCSO से जुड़े मामलों में नरेला से 141 और भलस्वा डेयरी से 91 से दर्ज कराए गए. इसी तरह नरेला में अपहरण के सबसे ज्यादा 209 मामले सामने आए. नरेला के बाद भलस्वा डेयरी से 106, बुराड़ी से 75, बवाना से 71 और संगम विहार से 63 मामले सामने आए.
सबसे अधिक शिकायतें सोमवार को
घरेलू हिंसा की सबसे अधिक शिकायतें कल्याणपुरी से 769 और बुराड़ी में 709 से की गई. आयोग को घरेलू हिंसा की सबसे अधिक मामले जुलाई 2022 में (10,442 केस) और सबसे कम मामले जनवरी 2023 में (3894 केस) दर्ज कराए गए.
आयोग के अनुसार, शिकायत कराने के रुझान के अनुसार, सबसे अधिक शिकायतें सोमवार को दर्ज कराई गईं. जबकि रविवार को सबसे कम मामले सामने आए. इसी तरह रोजाना औसत के आधार पर देखें तो सबसे अधिक कॉल दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच आईं.