ताहिर हुसैन के भड़काने पर हुई IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या, चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली: 25 फरवरी को दिल्ली के चांद बाग इलाके में हुई IB अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड में बुधवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने चार्जशीट दाखिल की. क्राइम ब्रांच ने पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की.

चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने कहा कि अंकित शर्मा की खजूरी खास इलाके में बर्बरता से हत्‍या की गई. चार्जशीट में अंकित की हत्‍या बेहद सोची-समझी साजिश का नतीजा बताया गया. खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई. अंकित शर्मा की हत्‍या के बाद भीड़ ने एक नाले में लाश फेंक दी.

पुलिस का दावा किया कि उनके पास प्रूफ है कि कुछ लोग लाश नाले में फेंक रहे हैं. डॉक्‍टर्स ने पाया कि तेज धार वाले हथियार से 51 वार के निशान हैं. ताहिर ने ही चांद बाग इलाके में भीड़ को उकसाया. चार्जशीट में मुख्‍य आरोपी सलमान जिसकी मोबाइल कॉल ट्रेस की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *