दिल्ली में लगाए गए 6630 CCTV कैमरे ! HC ने पुलिस को खंभों पर महिलाओं की मदद के लिए पैनिक बटन लगाने को कहा ….
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगाए गए 6630 सीसीटीवी कैमरों की 50 मास्टर कंट्रोल रूम से की जाती है निगरानी।
- संकट में फंसी महिलाओं की मदद के लिए खंभों पर पैनिक बटन लगाने के प्रस्ताव पर करें विचार- दिल्ली HC
नई दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को संकट में फंसी महिलाओं की मदद के लिए सीसीटीवी लगे खंभों पर पैनिक बटन लगाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए समय दिया। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा व न्यायमूर्ति उक्त समय तब दिया जब मामले में अदालत की सहायता के लिए न्याय मित्र नियुक्त की गईं वकील मीरा भाटिया ने सुझाव दिया कि सीसीटीवी कैमरों वाले खंभों पर पैनिक बटन लगाए जाएं ताकि संकट में फंसी कोई भी महिलाएं कंट्रोल रूम मौजूद कर्मियों को तुरंत सचेत कर सकें।
इस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त स्थायी वकील अनुज अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी निश्चित रूप से प्रस्ताव पर विचार करेंगे। साथ ही अदालत को कुछ समय देने का अनुरोध किया। पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अदालत ने चार सप्ताह का समय देते हुए सुनवाई छह अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए संवेदनशील इलाकों में 6630 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी के लिए 50 मास्टर कंट्रोल रूम में की जाती है।
16 दिसंबर 2012 को वसंत विहार में चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरू की गई जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। अदालत ने पूर्व में पुलिस को दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया था।