इंदौर : पब में देर रात तक युवक-युवतियों की भीड़ ?
पब में देर रात तक युवक-युवतियों की भीड़, पीचर्स पब सील, फर्जी पब के खिलाफ दी रिपोर्ट
पुलिस के साथ कलेक्टर भी निकले नाइट वर्किंग के हाल जानने, 7 शराब दुकानें एक दिन के लिए सस्पैंड
इंदौर. रात के समय पुलिस का चेकिंग अभियान सोमवार रात भी जारी रहा। रविवार रात को पुलिस अफसरों ने नशा कर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग कर करीब 70 चालान बनाए और वाहन जब्त किए। कलेक्टर इलैया राजा टी भी बीआरटीएस पर पहुंचे। पीचर्स पब में निर्धारित समय के बाद भी युवक-युवती जमा थे। कलेक्टर ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और सात दिन के लिए पब को सील करा दिया। फर्जी पब में भी काफी लोग बैठे थे, पुलिस ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर भेजी है।
रात करीब 12 बजे बाद कलेक्टर इलैया राजा टी बीआरटीएस पर पहुंचे। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह व उनकी टीम के साथ नाइट वर्किंग को देखा। अफसरों की टीम पीचर्स पब पर पहुंची तो वहां निर्धारित समय के बाद भी काफी भीड़ थी। उन्होंने नाराजगी जाहिर की और आबकारी टीम को कार्रवाई के लिए कहा। सात दिन के लिए सुबह पब को सील किया गया। सीसीटीवी की रिकार्डिंग से भी अनियमितता की पुष्टि हो गई। विजयनगर चौराहे के फर्जी पब में भी भीड़ थी। अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, कार्रवाई के लिए पब की रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को दी है। कलेक्टर ने चाय-नाश्ते की दुकान पर जाकर लोगों से बात की। सीसीटीवी कैमरे व अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थान पर ध्रूमपान करने पर नाराजगी भी जाहिर की गई। भंवरकुआं इलाके में देर रात विद्यार्थियों के घूमने पर उन्हें समझाइश देकर भेजा। कलेक्टर के मुताबिक, नाइट वर्किंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएंगी। चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो उसका नंबर नोट कर आरटीओ को कार्रवाई के लिए कहा गया।
पुलिस व प्रशासन का पूरा जोर नशा कर घूमने वालों पर है। समय के बाद भी नशे की बिक्री व अन्य अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर की गई। कलेक्टर ने नियमों व रेट लिस्ट का पालन नहीं करने पर अग्रसेन चौराहा, छावनी, लसूडिय़ा गोदाम, राजमोहल्ला, महारानी रोड, ड्रीमलैंड चौराहा महू, भिड़ौता की शराब दुकान को मंंगलवार के लिए सस्पैंड कर दिया।
सोमवार रात को पुलिस दल एक बार फिर कंट्रोल रूम से पूरे शहर में चेकिंग के लिए निकला। कमिश्नर के मुताबिक, रात में नशा कर वाहन चलानों वालों की चेकिंग की जा रही है। शराब दुकानों के बाहर खड़े होकर शराब पीने वालों को भी हडक़ाया गया। पुलिस भी नाइट वर्किंंग की व्यवस्थाओं में सुधार कराने के लिए सक्रिय हो गई है।