टू लेन से फोर लेन बनेगा NHAI-92 …!

हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर अगले साल होगा भू-अधिग्रहण, केंद्रीय मंत्री ने सांसद को पत्र लिखा …

ग्वालियर-भिंड-इटावा हाईवे- 92 टू लेन से फोर लेन बनाए जाने की पहल शुरू हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भिंड-दतिया सांसद संध्या राय को पत्र लिखकर अवगत कराया। NHAI-92 को टू लेन से 2023 में फोर लेन करने को लेकर भू- अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया। NHAI-92 को फोर लेन बनाए जाने को लेकर अब कागजी कार्रवाई शुरू होने जा रही है। यद्पि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हाईवे के रास्ता सुगम होगा।

भिंड-दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय लंबे समय से ग्वालियर-भिंड-इटावा हाईवे का चौड़ीकरण कराए जाने को लेकर लंबे से प्रयास किया जा रहा था। ये राष्ट्रीय राजमार्ग टू लेन है जबकि इस मार्ग पर हैवी वाहनाें का लगातार आवागमन बना हुआ है। मार्ग संकरा होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है। इस मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने को लेकर भिंड दतिया सांसद संध्या राय पिछले एक साल से प्रयासरत थी। वो लगातार केंद्र व राज्य सरकार से पत्र लिखकर अवगत करा रही थी। इस मार्ग को सिक्स लेन कराए जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ग्वालियर आगमन के द्वारा इस हाईवे का विस्तार किए जाने की घोषणा की थी। इस हाईवे की डीपीआर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी की ओर से भिंड-दतिया सांसद को पत्र लिखा गया। इस पत्र में आगामी वर्ष तक भूमि अधिग्रहण की बात भी स्पष्ट तौर पर कही गई है।

केंद्रीय मंत्री ने सांसद को लिखा पत्र।
केंद्रीय मंत्री ने सांसद को लिखा पत्र।

…तो हादसों से मिलेगी निजात

ग्वालियर-भिंड-इटावा मार्ग सीधे तौर पर ग्वालियर शहर को जोड़ता है। इस मार्ग पर मालनपुर, बानमोर इंडस्ट्रीज एरिया भी जुड़ रहे है। इस मार्ग पर ग्वालियर से सीधे भिंड, इटावा होते हुए कानपुर, लखनऊ जाने वाले हैवी वाहनों का लोड है। अत्याधिक ट्रैफिक होने की वजह से इस मार्ग पर 10 ब्लैक स्पॉट घोषित भी किए जा चुके है जिन पर आए दिन हादसे हो रहे है। यद्पि सड़क मार्ग का चौड़ी करण होता है तो हादसों से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *