200 साल पहले शराब छुड़वाने के लिए बनी कैडबरी, अब भारत में हर 5 में से 1 की पसंद
आजादी के एक साल भारत में आई कैडबरी ने चॉकलेट मार्केट को बदलकर रख दिया। आज इसका 70% शेयर अकेले कैडबरी का है। साल 2021 में 9840 करोड़ रुपए का बिजनेस करने वाली कैडबरी इंडियन कल्चर का हिस्सा बन गई है। आज देश में कैडबरी की 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, 30 लाख से ज्यादा स्टोर्स और करोड़ों कस्टमर हैं। दिवाली से लेकर रक्षाबंधन जैसे त्यौहार इसी की मिठास से भरे रहते हैं।