इंदौर गोलीकांड के बाद गुंडों पर गाज:घर, शराब दुकानों और बस्तियों से 5 घंटे में पकड़े 562 गुंडे, फरार हेमू ठाकुर पर 20 हजार रुपए का इनाम

इंदौर में शराब कारोबारी गोलीकांड के बाद लगातार गुंडाें पर कार्रवाई की जा रही है। वारदात के बाद कई बदमाश अंडर ग्राउंड हो गए हैं। पुलिस ने भी गुंडा अभियान अब फिर से तेज कर दिया है। शनिवार देर रात पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 562 गुंडों को पकड़ा। विजय नगर और परदेशीपुरा 312 और छत्रीपुरा और चंदन नगर इलाके से 250 गुंडे पकड़े गए। आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया, शाम 6 से रात 11 बजे तक शराब दुकानों, कलाली, अहातों, बस्तियों और मोहल्लों में कार्रवाई की गई। सभी गुंडों पर कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने गोलीकांड में फरार हेमू ठाकुर पर 20 हजार रुपए का इनाम घाेषित किया है।

टीआई तहजीब काजी मुताबिक चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ 28 जुलाई तक रिमांड पर हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के रिश्तेदार, साथी, पार्टनर इनसे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी जुटा ली है। उनके घरों की तलाशी भी ली गई है। भाऊ के फ्लैट से पुलिस को मुक्के मारने का पंच, फर्जी प्रेस कार्ड, बैंक पासबुक और कुछ दस्तावेज मिले हैं। पुलिस इस संंबंध में पूछताछ कर रही है। चिंटू और हेमू के रिश्तेदार की उस होटल की जानकारी जुटा ली जो बाणगंगा रोड़ पर नाले पर बनी है।

विजय नगर में पकड़ाए बदमाश।
विजय नगर में पकड़ाए बदमाश।

विजयनगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक भाऊ के शूटर मोनू सुजीत, प्रमोद उर्फ पप्पू, गोविंद गहलोत और राजदार सत्यनारायण लूनिया से अलग अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं। गोविंद, पप्पू और मोनू घटना के वक्त सिंडिकेट ऑफिस में मौजूद था, जबकि लूनिया ने सांवेर रोड पर रुपये देकर फरारी में मदद की थी। लूनिया से ही उसने आखिरी बार बात की थी। इसके बाद वह उज्जैन भाग गया। टीआइ के मुताबिक हेमू, रितेश करोतिया सहित अन्य पर इनाम राशि बढ़ाकर 20 हजार करने के लिए पत्र लिखा है। दोनों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर अलग अलग शहरों मे तलाश जारी है।

सिंडिकेट ऑफिस से जब्त डीवीआर का पीस लगातार परीक्षण कर रही है। मामले में अब तक 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया जा चुका है। संख्या कुछ और भी बढ़ सकती है। इसके अलावा, प्रमुख आरोपी हेमू ठाकुर और सिंह की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *