BJP विधायक ने किया केंद्र सरकार पर हमला:बोले-सरकारी बयान झूठा, ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों ने तड़पकर दी जान; मरने वालों का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता
केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दिनों कोरोनाकाल में ऑक्सीजन से एक भी व्यक्ति के मरने की घटना से इंकार किया था। सरकार के इस बयान को झूठा करार देते हुए हरदोई गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने योगी सरकार पर हमला बोला। कहा कि, सरकारी बयान बिलकुल झूठा है। ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों ने तड़पकर अपनी जान दे दी।
सरकार को कठघरे में खड़ा कर विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाल कई सवाल पूछे। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत के सरकारी दावों को नकारते हुए लिखा कि, आप ने सच बोला है। मैं आप से सहमत हूं। ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प- तड़प कर मर गए। कोरोनाकाल में विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों लोगों का दर्द किसी को नहीं दिखाई देता है। वो इससे पहले भी अपनी सरकार पर कई बार हमला बोल चुके हैं।
जीवन में नहीं देख इतना भ्रष्टाचार
इससे पहले पहले भाजपा विधायक मुखर होकर अपनी बात सोशल मीडिया पर लिखते आएं हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था कि, मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा। जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। इस सरकार में जिससे शिकायत करो वह खुद वसूली कर लेता है। इस बयान के बाद सरकार ने स्पष्टीकरण मांगा था।
विधायक निधि से दिए 25 लाख के दुरुपयोग का लगाया आरोप
भाजपा विधायक कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कोरोनाकाल में अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद सरकार ने जब और फंड जुटाने के लिए सांसद और विधायक निधि में कटौती का प्रस्ताव पास किया, तो उन्होंने अपने धन का सही उपयोग न होने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से धन वापसी की मांग की। इसके बाद भाजपा ने उनको नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।
फेसबुक पर किया कमेंट
आज एक समाचार पत्र में ऑक्सीजन से हुई मौत का ज़िक्र किया गया था। इस पीड़ा से स्वयं बीजेपी के सण्डीला के विधायक राजकुमार अग्रवाल भी गुजरने हैं। आक्सीजन न मिलने से उनके बेटे की मौत हो गई थी। ये खबर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी, जिसपर कमेंट करते हुए श्याम प्रकाश ने ये बात कही।