नोएडा : बिल्डरों पर दोनों प्राधिकरण का 40 हजार करोड़ है बकाया ?
गौतमबुद्ध नगर में 2 लाख यूनिट को नहीं मिला OC …
4.31लाख यूनिट है सेंक्शन, बिल्डरों पर दोनों प्राधिकरण का 40 हजार करोड़ है बकाया
नोएडा में बनी हाइराइज इमारत …
होम बायर्स को सहूलियत देने के लिए नोएडा और ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण छ सूत्रीय कार्ययोजना पर काम करने जा रहा है। इसमें उन बिल्डर योजनाओं के आवंटन रद्य किया जाएगा जिनका निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। को-डेवलर्स के जरिए आंशिक परियोजना को पूरा करने की अनुमति देना।
आंशिक परियोजनाओं को सरेंडर करने के विकल्प देना, गैर-अनुपालन वाली परियोजनाओं को रद्द करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, योजना में ज्यादा बकाया होने पर उसको रि-शिड्यूलमेंट करना शामिल है। इसके बाद भी बिल्डर नहीं मानते तो रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
इसके अलावा अमिताभ कांत की रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभास कुमार ने बताया कि अमिताभ कांत की रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। आगामी बोर्ड बैठक में बिल्डर और बायर्स दोनों की सहूलियत के लिए कोई स्कीम लाई जाएगी। इसके बाद भी नोएडा और ग्रेटरनोएडा में करीब दो लाख यूनिट ऐसी है जिनको अब तक आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी ) नहीं मिला है। ये प्राधिकरण को भी नहीं पता कि इनका निर्माण हुआ है या नहीं। बड़ी बात ये है दोनों ही प्राधिकरण में ये यूनिट अप्रूव है। जिन पर अब पजेशन मिल जाना चाहिए था। यानी इन यूनिट के लिए भी बायर्स ने बुकिंग अमाउंट या इससे कही ज्यादा पैसा बिल्डर को दे दिया है।
बिल्डरों पर दोनों प्राधिकरण का कुल मिलाकर 40657.7 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। इसमें से 26579 करोड़ रुपए नोएडा प्राधिकरण और 14309 करोड़ रुपए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बकाया है। अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि अगर कोई प्रोजेक्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ है तो उसका आवंटन रद्द कर देना चाहिए। लीज डीड के अनुसार जमा राशि में कटौती करने के बाद, शेष धनराशि को एस्क्रो खाते में रखा जाना चाहिए, और आनुपातिक राशि प्रभावित घर खरीदारों को लौटा दी जानी चाहिए।
अब तक 2 लाख यूनिट को नहीं मिला ओसी
नोएडा ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर परियोजनाओं के अनुसार कुल 43,1064 यूनिट सेक्शन है। इसमें 212752 यूनिट के लिए प्राधिकरण ने ओसी जारी की। यानी अब तक 218312 यूनिट को ओसी ही जारी नहीं की गई। जिनका निर्माण कब तक होगा इसकी जानकारी प्राधिकरण के पास नहीं है। मसलन ये सभी परियोजनाएं काफी लेट है।
1.6 लाख यूनिट की हुई रजिस्ट्री
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक कुल 161687 की रजिस्ट्री हो सकी है। इसमें नोएडा प्राधिकरण ने 65277 और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 96410 यूनिट की रजिस्ट्री की है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नए रास्तों और ऑप्शन तरीकों से रजिस्ट्री को बढ़ाया जाएगा।
एक नजर में नोएडा और ग्रेटरनोएडा में बिल्डर परियोजना
- नोएडा 118 बिल्डर प्रोजेक्ट 24 पेड और कुल ओसी 169250
- ग्रेटरनोएडा 191 बिल्डर प्रोजेक्ट 50 पेड और कुल ओसी 261814
20 बिल्डर खोलें गे एस्क्रो
नोएडा में कुल 59 बिल्डर है। जिनको एस्क्रो खाते खुलवाना है। सीईओ लोकेश एम ने इनको 26 अगस्त तक का समय दिया था। लेकिन अब तक सिर्फ दो बिल्डरों के खाते खुले है। अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह में 20 बिल्डर और एस्क्रो खाते खोलेंगे। हालांकि सभी बिल्डरों को एस्क्रो खाता खुलवाना है। ऐसा नहीं करने पर बिल्डरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।