नोएडा मॉल मर्डर केस: आठवें आरोपी बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मैनेजर बृजेश के साथ की थी बर्बरता

Murder in Noida
नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलेरिया में बृजेश हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित तंवर घटना के बाद से फरार चल रहा था। वह मॉल में बाउंसर का काम करता था। इस मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है। मामले में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था।
मॉल के पब लॉस्ट लेमन में बाउंसरों ने बिल के विवाद में सोमवार देर रात पार्टी करने आए परचेज मैनेजर की पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस समय गार्डेन गैलेरिया में मारपीट हुई वहां अफरातफरी मची थी। इसके बावजूद मॉल और पब प्रबंधन का कोई अधिकारी न तो बीच बचाव करने आया और न ही किसी अन्य ने बचाया।
murder in noida
आरोप है कि बार और मॉल प्रबंधन से कोई भी शख्स बृजेश को इलाज के लिए भेजने के लिए भी आगे नहीं आया। पुलिस की टीम ने 10 घंटे से अधिक समय तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक, बृजेश बिल लेकर पब के काउंटर पर पहुंचे। जहां बिल की रकम को लेकर उनकी झड़प कर्मचारी से हो गई। बृजेश के साथी उठकर पास पहुंचे। इतने में बार के स्टाफ ने सबको घेर लिया और धक्का देकर घसीटते हुए बार के बाहर निकाला।
Murder in Pub Noida
गैलरी में बृजेश की पिटाई शुरू हो गई। वहां बाउंसर आ गए इस बीच बृजेश के साथी इधर-उधर हो गए। बृजेश फर्श पर गिर गए। बाउंसर समेत अन्य कर्मचारी बेहोश होने तक पिटाई करते रहे। बृजेश के बेसुध होने और हाथ पांव स्थूल होने पर बाउंसरों ने उनके साथियों से कहा इसका इलाज करवा देना।
परिवार के साथ मृतक
लॉस्ट लेमन पब में हुई इस घटना के बाद इसकी गूंज नोएडा से बिहार तक है। मृतक बृजेश राय छपरा, बिहार के रहने वाले थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव छपरा व ससुराल भागलपुर में सन्नाटा पसर गया और घर में चीत्कार मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *