UP की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास आज ….

PM मोदी 1857 की क्रांति के शहीदों को करेंगे नमन, खिलाड़ियों से भी संवाद……

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ पहुंच रहे हैं। यहां यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। सरधना के सलावा में गंगनहर किनारे जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे। देशभर के 25 हजार खिलाड़ियों समेत कार्यक्रम में एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

पहले पीएम जो शहीद स्मारक जाएंगे
2 जनवरी को दिन में 11:35 बजे आर्मी हैलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्‍टर उतरेगा। 11.50 बजे पीएम शहीद स्मारक पहुंचेगे। शहीद स्मारक पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देंगे। राजकीय स्मारक स्थित स्वतंत्रता म्यूजियम भी जाएंगे।

सलावा में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयार मंच।
सलावा में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयार मंच।

म्यूजियम से दोपहर 12.15 बजे PM औघड़नाथ मंदिर (काली पलटन 1857 की क्रांति का उद्गम स्थल) जाएंगे। औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से पीएम आर्मी हेलीपैड जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री 1 बजे पहुंचेंगे। एक बजे से 2.15 बजे तक प्रधानमंत्री मंच पर रहेंगे। 2.20 बजे वह हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 2.25 पर उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। मोदी पहले पीएम हैं जो 1857 की क्रांति के उद्गम स्थल और शहीद स्मारक जाएंगे।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
विरोध की आशंका को देखते हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत, फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष इं.देवेंद्र कश्यप और जिले के कई आंदोलनकारियों पर पहरा कड़ा कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर शहर से देहात तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण त्रिपाठी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को जनसभा स्थल सलावा में दौरा किया।

औघड़नाथ मंदिर में शहीद स्मारक की शिलापट।
औघड़नाथ मंदिर में शहीद स्मारक की शिलापट।

आर्मी क्षेत्र, औघड़नाथ मंदिर, शहीद स्मारक पर आर्मी भी तैनात रहेगी। वहीं, जनसभा स्थल पर करीब 3800 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। गंगनहर के किनारे कार्यक्रम है। गंगनहर में NDRF और SDRF के जवानों के अलावा कमांडो भी बोट से निगरानी करेंगे।

3 कंपनी गोताखोर समेत पीएसी की 9 कंपनी लगाई गई हैं। सुरक्षा में एडिशल एसपी और डीएसपी रैंक के 45 अधिकारी लगाए लगाए हैं। एक हजार दरोगा, हेड कांस्टेबल और महिला पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी। 2 हजार सिपाही अलग-अलग जगहों पर रहेंगे। इससे पहले शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए हवाई निगरानी के साथ ही रिहर्सल किया गया।

खिलाड़ियों से सीधा संवाद

शहीद स्मारक, जिसे रात में रोशनी से सजाया गया।
शहीद स्मारक, जिसे रात में रोशनी से सजाया गया।

यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनाई जाएगी। इसकी घोषणा एक माह पहले ही सीएम योगी मेरठ में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कर चुके हैं। सलावा में 700 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी। प्रधानमंत्री 32 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। रात में ही खिलाड़ी मेरठ, गाजियाबाद के कॉलेजों में पहुंच चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी प्रशासन द्वारा बसों से सलावा ले जाए जाएंगे।

वेस्ट यूपी की नब्ज टटोलेंगे मोदी
पीएम मोदी अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मेरठ में राजनीतिक नब्ज भी टटोलेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के अलावा किसानों और यूथ को साधने की तैयारी है। चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है। मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा और अलीगढ़ की 130 विधानसभा सीटें वेस्ट यूपी में शामिल हैं। भाजपा वेस्ट यूपी में पूरी ताकत लगाए हुए है। मेरठ में मोदी की 2014 और 2017 की जनसभा एक ही मैदान पर हुई। 2019 में मोदीपुरम क्षेत्र में जनसभा हुई। अब कार्यक्रम सरधना के सिवालखास में है। यह क्षेत्र मुजफ्फरनगर से सटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *