इंदौर,  : लूट-चोरी रोकने के लिए ब्लैक स्पाट चिन्हित !

 लूट-चोरी रोकने के लिए ब्लैक स्पाट चिन्हित कर गश्त करेगी इंदौर पुलिस

 तीन साल में दर्ज प्रकरणों का होगा विश्लेषण, गश्त का पेटर्न भी बदलेंगे अफसर।

तीन साल में दर्ज हुए अपराधों का विश्लेषण किया जा रहा है।

इंदौर,  सड़क हादसों की तरह अब अपराध के ब्लैक स्पाट चिन्हित होंगे। गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी उसी प्रकार से लगेगी। अफसर योजना बना रहे हैं। तीन साल में दर्ज हुए अपराधों का विश्लेषण किया जा रहा है।

बार-बार घटना घटित होने से रहवासी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं। एडीसीपी के मुताबिक, पुलिस ने सातों थाना क्षेत्र में सक्रीय 22 से ज्यादा अपराधियों को चिन्हित किया है जिन पर जिलाबदर और रासुका की कार्रवाई होगी। कुछ बदमाशों पर थाना स्तर पर कार्रवाई हुई, लेकिन बाद में उसको फालो नहीं किया। इस कारण जिलाबदर और रासुका के नोटिस जारी होकर रुक गए।
चोरों की टोली का स्पाइडरमैन निकला नाबालिग
क्राइम ब्रांच ने बुधवार को सूने मकान-फ्लैट से लैपटाप चुराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों में एक नाबालिग है। पुलिस के मुताबिक, बालिग आरोपित मंगल कोल निवासी पालदा ने बताया रुम में नाबालिग ही प्रवेश करता था। पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो बताया वह छह मंजिल तक पाइप के सहारे चढ़ने में माहिर है। होस्टल और छात्रों के रूम उसके निशाने पर रहते थे। पुलिस ने एक लैपटाप बरामद कर लिया है।
आभूषण और रुपये चुरा ले गए चोर
बाणगंगा थाना क्षेत्र में चोरों ने दिव्य विहार कालोनी में सेध लगाई। चोर सूने मकान से 80 हजार रुपये नकदी और आभूषण चुरा कर ले गए। पुलिस ने फरियादी बलभद्र नेतरामसिंह ठाकुर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इसी तरह लसूड़िया थाना क्षेत्र में फीनिक्स टाउनशिप निवासी मुकेश चौकसे के घर में भी वारदात हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *