नोएडा: कॉमर्शियल दुकान के लिए नीलामी की रकम नहीं देने पर जब्त होगी EMD की राशि

नीलामी के नियमों में हुआ बदलाव …!कॉमर्शियल दुकान के लिए नीलामी की रकम नहीं देने पर जब्त होगी EMD की राशि
प्राधिकरण की 210वी बोर्ड बैठक में ये निर्णय लिया गया …

नोएडा प्राधिकरण तीसरी बार सेक्टर-18 में रिमोवबेल एंड रिकंस्ट्रटेबल क्योस्क की योजना निकाल रहा है। वो इसलिए क्योंकि हर बार कोई न कोई आंवटी अव्यवहारिक यानी बेस प्राइस से कही ज्यादा बोली लगाकर अपना नाम तो दर्ज करवा देता था, लेकिन आवंटन पत्र मिलने के समय वो नीलामी में जितना पैसा बोलता था जमा नहीं करता था। इस तरह की करीब सात क्योस्क है जिनमें अव्यवहारिक बोली लगाई गई। इन क्योक्स की दोबारा से योजना लाई जा रही है। लेकिन अब नियमों में बदलाव किया गया है।

प्राधिकरण के ओएसडी ने बताया कि पहले योजना में ईएमडी जब्त करने का प्राविधान नहीं था। लेकिन इस बार से जो आंवटी आवंटन पत्र लेने के दौरान बोली का एक मुश्त पैसा प्राधिकरण में जमा नहीं करेगा। उसकी एर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जब्त कर ली जाएगी। ये ईएमडी क्योस्क या दुकान का तीन महीने का एडवांस किराया होगा। यदि वो बोली की एक मुश्त रकम जमा करता है तो ईएमडी का पैसा उसी में समायोजित कर लिया जाएगा। साथ ही विफल होने वाले आवेदन कर्ता को 30 दिन में ईएमडी का पैसा वापस मिल जाएगी।

सेक्टर-18 स्थित क्योस्क इन्ही की निकाली गई योजना।
सेक्टर-18 स्थित क्योस्क इन्ही की निकाली गई योजना।

ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा इसे समझते है

सेक्टर-18 को नोएडा का मिनी कनाट प्लेस कहते है। यहां 17 क्योस्क की योजना निकाली गई। जिसमें पहले फेज में आठ क्योस्क आंवटित हुए। दूसरे फेज में 9 क्योस्क की योजना निकाली गई। इसमें से सभी 9 क्योस्क के लिए बोली लगाई गई। लेकिन बोली के अनुरुप सिर्फ दो लोगों ने ही पैसा जमा किया। बाकी किसी ने पैसा जमा नहीं किया । इन सभी लोगों ने अव्यवहारिक बोली लगाई थी।

यहां लगाई गई 27 हजार के सापेक्ष लगी थी 3 लाख तक की बोली

प्राधिकरण ने बताया कि क्योस्क का बेस प्राइज 27 हजार रुपए था। बोली एक हजार रुपए ज्यादा यानी 28 हजार से शुरू होनी थी। जबकि बोली 3 लाख रुपए तक लगाई गई। आवंटन पत्र जारी होने के बाद आंवटियों ने पैसा जमा नहीं किया। ऐसा एक नहीं सात क्योस्क की बोली में हुआ। उस समय ईएमडी जब्ज करने का प्राविधान नहीं था। लेकिन इस बार योजना में ईएमडी जमा करने का प्राविधान कर दिया गया है। यही नहीं इसी तरह नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सात दुकानों के लिए बोली लगाई गई। जिसमें सिर्फ एक ने ही बोली के अनुसार पैसा जमा किया । छह ने पैसा जामा नहीं किया। लिहाजा प्राधिकरण ने अब ये शर्त रखी है।

सेक्टर-18 में क्योस्क का विवरण जिसमें नहीं किया गया पैसा

क्योस्क बेस प्राइज लगाई गई बोली
के-3 27000 3.25 लाख
के-7 27000 1.90 लाख
के-8 27000 1.90 लाख
के-12 27000 35 हजार
के-13 27000 69 हजार
के-16 27000 70 हजार
के-17 27000 1.80 लाख

नोट- किसी ने भी बोली का पैसा जमा नहीं किया

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय

तीन और सेक्टरों में आएगी स्कीम

इसके अलावा तीन सेक्टर-82, 105 और 117 में भी कॉमर्शियल दुकानों की योजना निकाली जा रही है। इसमें सेक्टर-82 में 34 और सेक्टर-105 में 17 दुकानें है। ये सभी किराए पर दी जाएंगी। इसमें मिनमिन 34 वर्गमीटर तक की दुकान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *