इंदौर :गैस की टंकियां पकड़ाने पर थाने लाकर दी थर्ड डिग्री ?

गैस की टंकियां पकड़ाने पर थाने लाकर दी थर्ड डिग्री
पुलिसकर्मियों ने पैसे छिने, शिकायत न करने के लिए धमकाया; एसीपी ने शुरू की जांच

तीन माह पहले मोबाइल कारोबारी के सुसाइड केस के बाद एक बार फिर पुलिसकर्मी पिटाई के एक मामले में फंसते दिख रहे हैं। एक ओर सुसाइड केस में एसटीएफ सिपाही पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, वहीं हाल ही में हुए एक पिटाई कांड की जांच एसीपी ने शुरू कर दी है। इस केस में एक एसआई और एक सिपाही का नाम सामने आया है।

घटना करीब 15 दिन पुरानी है। बाणगंगा थाना पुलिस की चैकिंग के दौरान इलाके के एक दुकान संचालक के पास से गैस की दो टंकियां बरामद की। पुलिस का कहना था कि ये टंकियां अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहा था। जबकि किराना व्यवसायी ने कहा कि पुलिस ने मुझसे वसूली करने के लिए जबरन का केस बनाया। और थाने लाकर पीटा। मेरे 14700 रुपए भी छिन लिए। ये टंकियां मैं अपने परिवार में होने वाले एक आयोजन के लिए ले जा रहा था। किराना व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी को जांच सौंप दी है। इधर, आरोपी पुलिसकर्मियों का कहना है कि हमने जो कुछ किया वो टीआई के कहने पर किया।

पढ़िए वो शिकायत जो किराना व्यवसायी बालूसिंह ने पुलिस कमिश्नर से की

बालूसिंह ने 1 सिंतबर को बाणगंगा थाने के एसआई संजय भदौरिया और सिपाही अमित त्रिपाठी के खिलाफ मारपीट करने और रुपए छीनने के मामले में कमिश्नर मकरंद देउस्कर को शिकायत की। जिसके बाद मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई।
बालूसिंह ने 1 सिंतबर को बाणगंगा थाने के एसआई संजय भदौरिया और सिपाही अमित त्रिपाठी के खिलाफ मारपीट करने और रुपए छीनने के मामले में कमिश्नर मकरंद देउस्कर को शिकायत की। जिसके बाद मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई।
एसीपी कर रहे जांच बालूसिंह की शिकायत के बाद इस मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है। बालूसिंह के बयान लिये गए हैं। उसे गौरीनगर स्थित ऑफिस पर बुलाया गया। शनिवार को बाणगंगा थाने बुलाकर फिर से बालूसिंह के बयान लिये गए।
एसीपी कर रहे जांच बालूसिंह की शिकायत के बाद इस मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है। बालूसिंह के बयान लिये गए हैं। उसे गौरीनगर स्थित ऑफिस पर बुलाया गया। शनिवार को बाणगंगा थाने बुलाकर फिर से बालूसिंह के बयान लिये गए।

बालूसिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 अगस्त को पैसेंजर ऑटो रिक्शा में गैस की दो टंकियां लेकर आ रहा था। इस दौरान उज्जैन नाके पर उसे चेकिंग के दौरान एसआई संजय भदौरिया और सिपाही अमित त्रिपाठी ने रोका। बताया कि परिवार में मान का प्रोग्राम है। इसके लिये टंकी लेकर जा रहा है। टंकी ब्लैक करने का आरोप लगाते हुए रुपये की मांगे। नहीं देने पर बालूसिंह को थाने लाकर कपड़े उतारकर बुरी तरह से पीटा गया। उसके कपड़े में रखे 14 हजार 700 रुपए भी दोनों ने रख लिये। कहा कि यह टंकी ब्लैक करके कमाए गए रुपए हैं। तुझ पर शराब का केस बनाकर जेल भिजवा देंगे। बालूसिंह को करीब तीन घंटे तक थाने पर ही बैठाया गया। उसे कहीं भी शिकायत नहीं करने को लेकर धमकाया गया। बालूसिंह ने बताया कि जब उसे थाने लाए तब टीआई नीरज बिरथरे के केबिन में पहुंचा। यहां उसने बताया कि बिना कारण के उसे थाने लेकर आए हैं। टीआई ने बिना कार्रवाई कर छोड़ने का आदेश दिया। टीआई के जाने के बाद एसआई संजय भदौरिया पीछे से आया और फिर पकड़कर थाने के अंदर ले गया। वहां गाड़ी का 5 सौ रुपए का चालान काटा। यहां सिपाही अमित ने उसे जमीन पर गिराकर उसके दोनों पैरों पर अपने पैर रखकर खड़ा हो गया।

पीटने वाले एसआई बोले बालूसिंह अपराधी है, वह देह व्यापार में पकड़ा जा चुका है
मामले में एसआई संजय भदौरिया ने कहा कि वह बालूसिंह को ना थाने लेकर आए और ना ही पूछताछ की। सब कुछ थानों के कैमरों में कैद है। मैंने जो कार्रवाई की वह टीआई के कहने पर की। बालूसिंह पूर्व में होटल में देह व्यापार कराने के मामले में पकड़ा जा चुका है। उस पर केस दर्ज किया था। उसने मेरा नाम अपनी शिकायत में क्यों लिया है। पता नहीं। आप मेरा पक्ष ना ही लिखो तो ठीक है। मुझे किसी तरह के पक्ष की जरूरत नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *