बगैर परमिट सवारियां ढो रहे निजी वाहन:बस एसोसिएशन के सदस्यों ने परिवहन आयुक्त को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
दबोह और आलमपुर से ग्वालियर के लिए एक दर्जन से ज्यादा निजी वाहन सवारियां ढोने में लगे हुए हैं। जिनके पास किसी भी प्रकार का कोई भी परमिट या वैध लायसेंस नहीं है। इसके बावजूद भी ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग या पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। पहले इन्हीं मार्गों पर एक या दो निजी वाहन सवारियां ढोने का काम कर रहे थे, मगर आज इनकी संख्या एक दर्जन के पास पहुंच गई है और इसका खामियाजा हजारों रुपए टैक्स के रूप में शासन को चुकाने वाले बस मालिक भुगत रहे हैं।
बस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्नेश सिंह जादौन का कहना है कि हम पहले भी दबोह और आलमपुर पुलिस थाने पर आवेदन दे चुके हैं। मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब हम लोगों का ज्यादा नुकसान हो रहा है, इसलिए हम सभी लोगों ने परिवहन आयुक्त से मुलाकात कर उनको आवेदन दिया है जिस पर उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया है।
पुलिस और प्रेस लिखकर कर रहे दुरुपयोग
उन्होंने आरोप लगाया कि सवारियां ढोने वाले निजी वाहन अपनी-अपनी गाड़ियों पर पुलिस और प्रेस लिखकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं, यह लिखकर ये लोग पुलिस थानों पर होने वाली चैकिंग से आसानी से बचकर निकल जाते हैं।
इनका कहना है
अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही लगातार जारी है। परमिट जांचने का अधिकार परिवहन विभाग का है, कार्यवाही के लिए अगर परिवहन विभाग द्वारा पुलिस बल की मांग की जाएगी तो वह उपलब्ध कराया जाएगा।
- अवनीश बंसल, SDOP लहार