कार में एयरबैग क्यों जरूरी ?

कार में एयरबैग क्यों जरूरी … कैसे करता है काम, क्या है इसका सीट बेल्ट से कनेक्शन, जानें सभी बातें

देश में अक्टूबर 2023 से हर कार में 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाने की पिछले दिनों काफी चर्चा थी। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार, पैसेंजर कारों के लिए छह एयरबैग के नियम को अनिवार्य नहीं बनाने जा रही।

उन्‍होंने कहा कि कई कंपनियां 6 एयरबैग की गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं। ऐसे में इस नियम को अनिवार्य करने की जरूरत नहीं रह गई है।

गडकरी के इस बयान के साथ ही देश में 1 अक्‍टूबर 2023 से हर कार में छह एयरबैग अनिवार्य करने संबंधी चर्चाओं पर विराम लग गया है।

 कार में एयर बैग्स लगाना क्यों जरूरी है, ये किस तरह काम करता है।

सवाल: एयर बैग क्या होता है?
जवाब:
 एयर बैग एक सेफ्टी डिवाइस है। ये कॉटन का बना हुआ एक थैला होता है। जिस पर सिलिकॉन की कोटिंग होती है। जो एक्सीडेंट होने की सिचुएशन में पैसेंजर को बचाने के काम आता है।

सरल भाषा में समझें तो एयरबैग, गुब्बारे की तरह का टूल है। जो कार की टक्‍कर होने जैसा फील होते ही तुरंत एक्टिव हो जाता है।

साल 2019 में सरकार ने देश की सभी कार कंपनियों को इसे स्टैंडर्ड रूप से अपने मॉडलों में पेश करने को कहा था।

सरकार का आदेश था कि व्हीकल मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी अपनी कार के सभी मॉडल्स में कम से कम दो एयरबैग देंगी।

एयरबैग सिस्टम के तीन मेन कम्पोनेंट होते हैं-

1. Inflatable Bag – यह पतले नायलॉन के कपड़े से बना होता है और इनएक्टिव पोजीशन में मोड़कर स्टीयरिंग व्हील के अंदर फिट किया गया होता है।

2. Impact Sensor – यह सेंसर एक्सीडेंट होने पर एयरबैग को खुलने का संकेत भेजता है।

3. Inflation System – बैग की इन्फ्लेशन का काम पूरी तरह से इसी सिस्टम से किया जाता है। जैसे ही इस सिस्टम को सेंसर से संकेत मिलता है यह सोडियम एजाइड (NaN3) और पोटैशियम नाइट्रेट (KNo3) के बीच कैमिकल रिएक्शन कराता है। जिससे नाइट्रोजन पैदा करता है, जो बैग को फूला देता है।

सवाल: कार में कितने एयरबैग लगे होते हैं?
जवाब:
 अभी तक ऐसा कोई फिक्स क्राइटेरिया नहीं है। कंपनियां कार मॉडल के हिसाब से एयरबैग लगाती हैं। वहीं अब कंपनि यां कारों में 6 से 7 एयरबैग देती हैं।

सवाल: कार में एयरबैग्स क्यों जरूरी होता है?
जवाब: 
अगर आपकी कार में फ्रंट एयरबैग भी दिए गए हैं तो एक्सीडेंट की सिचुएशन में जान बचाने का काम करते है।

जैसे ही कार में लगे सेंसर को आभास होता है कि सामने से 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कोई दवाब पड़ा है तो वह एयरबैग को खोल देता है। ऐसे में कार में बैठे लोगों को गंभीर चोट लगने की संभावना काफी कम हो जाती है। बशर्ते कार की टक्कर ज्यादा भयानक न हुई हो।

सवाल: कार में बैठने पर क्या कोई बटन दबाना पड़ता है, जिससे एक्सीडेंट की सिचुएशन में एयरबैग्स अपने आप खुल जाए?
जवाब: 
नहीं। एयरबैग्स के लिए कोई बटन नहीं दबाना पड़ता है। ये सेंसर पर काम करता है।

सवाल: कार में बैठने पर सीट बेल्ट पहनने पर ही एयरबैग काम करता है क्या?
जवाब:
 एयरबैग वाली कार में सीट बेल्ट जरुर पहनना चाहिए। क्योंकि कार की सीट बेल्ट का भी एयरबैग की फंक्शन से लिंक होता है। एयरबैग सही तरह से तभी काम करेगा, जब सीट बेल्ट पहना हो।

एयरबैग को बनाते वक्त इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि गाड़ी में बैठे आदमी ने सीट बेल्ट लगा रखा हो। एक्सीडेंट के दौरान सीटबेल्ट और एयरबैग एक साथ जान बचाने का काम करते हैं।

अगर सीट बेल्ट नहीं पहने हैं तो एयरबैग खुलने के बाद भी एक्सीडेंट होने पर ज्यादा सेफ्टी नहीं रहती है।

सवाल: एयरबैग किस सिचुएशन में काम नहीं करता है?
जवाब: 
अगर आपकी कार बंद है और कार में इग्निशन कम है तो एयरबैग काम नहीं करेगा। इनको काम करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है, जिसकी मदद से ही एयरबैग काम करता है और एक्सीडेंट की सिचुएशन में आपकी जान बचाता है।

एयरबैग वाली कार में जरूर बरतें ये सावधानियां

  • कार चलाते समय ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील से थोड़ा दूर बैठना चाहिए। क्योंकि एयरबैग खुलने पर जोर का झटका लग सकता है। साथ ही स्टीयरिंग व्हील के तुरंत पास बैठने से एयरबैग ठीक से खुल भी नहीं पाता है।
  • कार के डैशबोर्ड पर खूब सारा सामान न सजाएं। क्योंकि एक्सीडेंट की सिचुएशन में डैशबोर्ड पर रखे सामान की वजह से एयरबैग सही तरह से काम नहीं कर पाएगा।
  • कार में साइड एयरबैग वाली सीट पर कवर नहीं लगाने चाहिए। क्योंकि सीट कवर लगे होने पर एयरबैग के खुलने में समय लग सकता है। जिससे पैसेंजर को चोट लग सकती है।
  • ड्राइवर कार के डैशबोर्ड पर पैर न रखें। एयरबैग खुलने पर ये रिस्की हो सकता है। क्योंकि एयरबैग के खुलने की स्पीड बहुत तेज होती है।
  • कार का एयरबैग अगर कभी भी खुल जा रहा है तो इसे खुद से ठीक न करें। इसके लिए ऑथोराइज्ड डीलरशिप या वर्कशॉप में जाकर ही ठीक कराएं।

सवाल: कार में लगे एयरबैग क्या खराब भी होते हैं, क्या उन्हें बदलने की जरूरत होती है?
जवाब: 
एयरबैग भी एक्सपायरी डेट के साथ आता है। एक समय के बाद इसे रिप्लेस करने की जरूरत होती है। इसलिए एयरबैग की डेट और उनको बदलने या ठीक कराने का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *