अयोध्‍या केस: CJI ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी को बुलाया, अगले हफ्ते फैसला संभव

नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या केस (Ayodhya Case) पर फ़ैसला सुनाने के मद्देनज़र क़ानून व्यवस्था की जानकारी के लिए उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी और और चीफ़ सेक्रेटरी को आज दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में बुलाया है. दरअसल अयोध्या मामले में अगले हफ्ते कभी भी फैसला आ सकता है. इसी के मद्देनजर चीफ जस्टिस ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी की मीटिंग बुलाई है. चीफ जस्टिस ने फैसले को लेकर सुरक्षा तैयारियां को सुनिश्चित करने के लिए ये मीटिंग बुलाई है. आज चीफ जस्टिस के चैंबर में मीटिंग होगी.

सरकार की तैयारी
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले केंद्र सरकार ने अयोध्या में चार हजार अतिरिक्त फोर्स भेजने का फ़ैसला किया है. गृह मंत्रालय ने यूपी समेत सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है. उत्तर प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स 18 नवंबर तक तैनात रहेंगी. 12 संवेदनशील ज़िलों में RAF की 10 कंपनियां तैनात रहेंगी. अयोध्या में ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और कानून-व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए. फैसले वाले दिन अयोध्या और लखनऊ में हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे. ये हेलीकॉप्टर स्टैंड बाय में रखे जाएंगे. यूपी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी में है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया
फैसला आने से पहले गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय ने राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने की अपील की है साथ ही अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 40  हज़ार अतिरिक्त जवानों को रवाना किया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या में 10 अस्थायी जेल बनाई गई हैं. अस्थाई जेल बनाने के लिए अलग-अलग इलाकों में आठ विद्यालयों को चुना गया है.

अयोध्या नगरी की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद 
अयोध्या विवाद पर फैसले और परिक्रमा को देखते हुए अयोध्या नगरी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. रेलवे और बस स्टेशनों पर यात्रियों की लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. अयोध्या पर फैसला आने और आतंकी साजिश के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. होटलों और धर्मशालाओं में मौजूद लोगों के पते और पहचान की जांच की जा रही है. साथ ही नए सीसीटीवी कैमरें लगाने का आदेश भी दिया गया है. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका जताई है जिसे देखते हुए यूपी एटीएस को हाईअलर्ट पर रखा गया है. साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *