खंडवा : चुनाव से पहले गुंडागर्दी पर लगाम !

चुनाव से पहले गुंडागर्दी पर लगाम …
15 हजार 600 गुंडों पर दर्ज हुए प्रकरण, 54 आरोपी जिलाबदर; आयोग तक पहुंच रही डिटेलपदमनगर पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला।

मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गुंडों पर पुलिस लगाम लगाने में जुटी है। गुंडे-बदमाशों पर पुलिस ने इस साल धारा 107 और 16 के तहत 15 हजार 600 प्रकरण दर्ज किए हैं। जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है। धारा 107 व 16 के प्रकरण सबसे ज्यादा दर्ज हुए हैं। धारा 110 के तहत 1107 आदतन अपराधियों पर प्रकरण बनाए।

वहीं, चुनाव को प्रभावित करने वाले 4 गुंडों पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेजा और 54 गुंडों को जिला बदर किया है। जिलाबदर की कार्रवाई भी पिछले साल की तुलना में दोगुनी हुई है। बांड ओवर का उल्लंघन करने वाले 48 गुंडों पर धारा 122 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल में बंद करवाया। जिले के इतिहास में पहली बार धारा 122 के प्रकरण इतने अधिक बने।

एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया छह माह पहले से ही चुनाव आयोग सक्रिय हो गया था। पुलिस से लगातार संपर्क कर आयोग हर सप्ताह गुंडों पर कार्रवाई की जानकारी जुटाने में लग चुका था। आर्म्स एक्ट से लेकर फरार स्थायी वारंटी, अवैध शराब, आर्म्स एक्ट, जिलाबदर, बाउंड ओवर का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में दर्ज प्रकरणों की जानकारी आयोग तक पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *