MP में 93 विधायकों पर क्रिमिनल केस !
MP में 93 विधायकों पर क्रिमिनल केस, 186 हैं करोड़पति; ADR रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मध्य प्रदेश कुल 230 विधायकों में से 93 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जबकि 186 विधायक करोड़पति हैं. इनमें कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के विधायक भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले इस खुलासे से राजनीतिक दलों में सनसनी फैल गई है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.इस रिपोर्ट से नेता जी काफी परेशान हैं. दरअसल चुनाव से ठीक एक माह पहले इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. विधायकों की पोल खोल कर रख दी है. इस रिपोर्ट ने आपराधिक, बेहिसाब संपत्ति और साक्षरता की बात इस रिपोर्ट में की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार कुल 230 विधायकों में से 93 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जबकि 186 विधायक करोड़पति हैं.
इस रिपोर्ट में सबसे बड़ा खुलासा विधायकों के आपराधिक रिकॉर्ड पर है. मध्य प्रदेश में कुल 230 विधायकों में से 93 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल के विधायक शामिल है. इसमें गंभीर अपराध करने वाले 47 विधायक हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस बीजेपी की चुनौती दे रही है और इस बार चुनाव में जोरदार लड़ाई होने के आसार हैं.
अगर बात बीजेपी के विधायकों की करें तो 129 में से 39 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, कांग्रेस के 97 में से 52 विधायक ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं. हालांकि राजनीतिक दलों का कहना है कि राजनीति में कई बार प्रदर्शन के दौरान भी राजनीतिक मामले दर्ज हो जाते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार हत्या से संबंधित घोषित मामलों वाले एक विधायक ने हत्या से संबंधित मामलों की घोषणा की है. वहीं हत्या के प्रयास से संबंधित घोषित मामलों वाले 6 मौजूदा विधायकों ने मामले घोषित किए हैं.
230 में से 186 विधायक हैं करोड़पति
अब बात अमीर विधायकों की. वैसे तो कई विधायक हमेशा ही ये दावा करते है कि उनके पास पैसे ही नहीं है, मगर इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की मध्यप्रदेश में 230 में से 186 विधायक ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं.
सबसे पहले कांग्रेस की बात करते हैं कि कांग्रेस के 97 में से 76 विधायक करोड़पति हैं. कांग्रेस की तरफ से संजय शुक्ल सबसे अमीर विधायक हैं. संजय शुक्ल की कुल सम्पति 139 करोड़ रु है . वहीं, बात अगर बीजेपी की करें तो बीजेपी के 129 में से 107 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी में सबसे अमीर विधायक संजय पाठक हैं. इनकी कुल संपत्ति 226 करोड़ रु है.
ये पहली बार होगा कांग्रेस और बीजेपी के एक जैसे सुर नजर आए. राजनितिक दलों ने कहा कि अगर कोई नेता करोड़पति हैं तो वो टैक्स भरते हैं. वहीं किसी पर आपराधिक मामले दर्ज है तो इसका मतलब यर नहीं है कि वो बहुत बड़ा अपराधी है. कई बार राजनीतिक मामले दर्ज हो जाते हैं.