ग्वालियर … शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण, नोटिस देने के बाद भी कार्रवाई नहीं
नगर निगम सीमा क्षेत्र में भवन अधिकारियों से सांठगांठ कर खुलेआम अवैध कॉलोनी काटी जा रही है और शहर में धडल्ले से बिना अनुमति के भवन भी बनाए…
ग्वालियर. नगर निगम सीमा क्षेत्र में भवन अधिकारियों से सांठगांठ कर खुलेआम अवैध कॉलोनी काटी जा रही है और शहर में धडल्ले से बिना अनुमति के भवन भी बनाए जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह जानकारी निगम के वरिष्ठ अधिकारी व भवन शाखा के अधिकारी को पता न हो, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शहर के बंसत विहार में बिना अनुमति के बिङ्क्षल्डग बनाई जा रही है। जबकि बिङ्क्षल्डग की परमिशन तीन साल पूर्व दी गई थी जो कि अब खत्म भी हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी निगम के जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं शहर में स्थिति यह है कि बिल्डरों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर मनमर्जी से लेआउट प्लान बना लिया और उन्हें दिखाकर शहर में जमकर प्लॉट की बिक्री कर रहे हैं। सबकुछ अवैध होने के बाद भी जिला प्रशासन,निगमायुक्त व भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारी व इंजीनियर बिल्डरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अभी हाल ही में 32 कॉलोनी पर कार्रवाई की गई थी,जिसमें सभी पर एफआईआर करवाई जानी थी लेकिन अब तक सिर्फ 10 लोगों पर ही एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण, नोटिस देने के बाद भी कार्रवाई नहीं
फैक्ट फाइल
निगम सीमा में वार्ड-66
संपत्ती-3.10 लाख
संपत्तीकर जमा करते है लोग-78984
बिल्डर जमकर काट रहे कॉलोनी
जिला प्रशासन की ओर से पटवारी,तहसीलदार सहित नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारी, इंजीनियर व भवन अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि अवैध कॉलोनियों को विकासित न होने दें और टीएंडसीपी व रेरा पर भी अवैध तौर पर विकसित कॉलोनियों की मॉनीटङ्क्षरग कर नोटिस जारी करने व कार्रवाई करने की जिम्मेदारी होती है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और निगम व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी से सांठगांठ कर बिल्डर शहर में जमकर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं।
किसी पर भी नहीं हुई अब तक कार्रवाई
निगम सीमा क्षेत्र के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बाड़ा गावं, मुरार, थाटीपुर, तिघरा रोड, मुरार नदी के पास, गिरवाई क्षेत्र, हनुमान बांध, नाकाचंद्रबदनी, गोलपहाडिय़ा जनकगंज सहित चारों विधानसभा क्षेत्र में 2018 के बाद से ही 300 से अधिक अवैध कॉलोनी काटी जा चुकी हैं। इससे पूर्व 177 अवैध कॉलोनी काटने पर कार्रवाई करने की बात निगम द्वारा कही गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं शहर में बिना अनुमति के धडल्ले से मकान बनाए जा रहे हैं।
कार्रवाई से बच रहे हैं भवन अधिकारी व एसी
गोल पहाडिय़ा क्षेत्र की जनकपुरी कॉलोनी में बिना अनुमति के तीन मंजिल भवन प्रमोद द्वारा बना लिया गया है। बाद में क्षेत्रीय अधिकारी यशवंत मैकेले द्वारा भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया। लेकिन नोटिस देने के एक महीने बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी ग्वालियर उपनगर में नाले के पास एक युवक ने दो मंजिल भवन बना लिया। बाद में निगम के क्षेत्रीय अधिकारी ने नोटिस जारी किया,लेकिन आज तक भवन स्वामी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि मैकेल ग्वालियर विधानसभा के भवन अधिकारी है। वहीं बंसत विहार में एक भवन स्वामी द्वारा बिङ्क्षल्डग बनाई जा रही है। जबकि उसकी अनुमति तीन साल पूर्व ली गई थी जो अब खत्म हो चुकी है। भवन अधिकारी व सहायक सिटी प्लानर बीके त्यागी यहां कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
शहर में अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएंगी
शहर में कहीं भी अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। इसके लेकर कल निर्देश देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। अवैध कॉलोनी को लेकर हम लगातार कार्रवाई कर रहे है।
किशोर कान्याल, आयुक्त नगर निगम