फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का संसद तक मार्च, JNU के गेट पर लगाई गई धारा 144

नई दिल्ली: जेएनयू (JNU) में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों (students) का आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है. फीस वृद्धि के खिलाफ जेएनयू के छात्र आज संसद (Parliament) तक मार्च निकालेंगे. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस (police) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से कक्षाओं में लौटने की अपील की है.

मार्च में जेएनयू के अलावा कई यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होंगे. दिल्ली पुलिस की पूरी कोशिश है कि प्रदर्शनकारियों को जेएनयू से बाहर न निकलने दें. अगर वे बाहर आ भी जाते हैं तो इनको हिरासत में लिया जाएगा. इसके लिए जेएनयू परिसर के बाहर कई बसों का इंतजाम किया गया है.

18 नवम्बर 2019, 10:09 बज

jNU के हर गेट पर 200 के करीब पुलिस बल तैनात. हर गेट पर बैरिकेडिंग भी की गई है.

18 नवम्बर 2019, 10:08 बजे

दिल्ली पुलिस ने 9 कंपनी फोर्स जेएनयू में लगाई हैं जिसमें पैरा मिलिट्री फोर्स भी शामिल है. कुल 1200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है.

18 नवम्बर 2019, 09:37 बजे

नेल्सन मंडेला रोड, अरुणा आसिफ अली रोड और गंगनाथ मार्ग जानें से बचें, महरौली महीपालपुर रोड, अरविंदो मार्ग, आउटर  रिंग रोड और एनएच 48 का इस्तेमाल करें: ट्रैफिक एडवाइजरी

18 नवम्बर 2019, 09:34 बजे

जेएनयू छात्रों के मार्च को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एयडवायजरी जारी की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *