भिंड : 15 दिन में 10 पर FIR, 16 डेयरी सील, 38 पर हुई कार्रवाई
भिंड में 4 डेयरी संचालक होंगे जिला बदर, प्रस्ताव तैयार:15 दिन में 10 पर FIR, 16 डेयरी सील, 38 पर हुई कार्रवाई
दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही भिंड जिले के दूरदराज एरिया में नकली दूध व मावा का कारोबार जोर पकड़ चुका है। मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के लिए पिछले पंद्रह दिनों में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसरों ने एक्टिव है। भिंड कलेक्टर की सख्ती के बाद फूड सेफ्टी अफसरों ने पिछले पंद्रह दिनों में 79 जिले भर से सेम्लप लिए गए। जिसमें 38 प्रतिष्ठानों पर अलग-अलग प्रकार की कार्रवाई की गई। इस सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैकि 16 डेयरियों को सील किया गया। वहीं 10 डेयरी संचालकों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।
इनके खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव तैयार
- -अमायन थाना के गहेली गांव में राठौर डेयरी के मालिक दिनेश कुमार राठौर।
- मौ थाना क्षेत्र के ग्राम हरदयापुरी रतवा रोड पर स्थित अयूब डेयरी के संचालक अयूब खान
- मौ थाना क्षेत्र के ग्राम दंदरौआ में हनुमान डेयरी के संचालक कुलदीप सिंह गुर्जर उर्फ खल्ली।
- गोहद कस्बे में दुग्ध पदार्थों में मिलावट सामग्री बेचने वाले कामनी सेल्स एजेंसी के संचालक अवधेश शर्मा।
मिलावट पकड़े जाने पर लाइसेंस किए निलंबित
- राम निवास धाकरे, फर्म-रामनिवास डेयरी मौ रोड मेहगांव
- सोनू जैन, फर्म-एमएस ट्रेडर्स हाउसिंग कॉलोनी भिंड
- अभिलाख अहमद, फर्म- पप्पन भाई मेवाली होटल नयापुरा,भिंड
- अशोक यादव, फर्म मां भगवती वाली डेयरी रजपुरा, मछंड
- आकाश सिंह कुशवाह, फर्म- कुशवाह डेयरी ग्राम खारीपुर तहसील मेहगांव
- फजल खां, फर्म-जम-जम मसाला पिसाई केंद्र, गोहद
- गुलशन जैन, फर्म- लाला किराना एवं कन्फेक्शनरी स्टोर गोरमी
- दिनेश राठौर, फर्म- राठौर डेयरी ग्राम गहेली थाना अमायन
- अयूब खान, फर्म- अयूब डेयरी, रतवा रोड, मौ
- कुलदीप सिंह गुर्जर फर्म- हनुमान डेयरी दंदरौआ ग्राम थाना मौ
- कमलेश नरवरिया फर्म- कमलेश नरवरिया की डेयरी ग्राम हसनपुरा, गोरमी
- अवधेश शर्मा, फर्म- कामनी सेल्स एजेंसी, गोहद
- अनिल नरवरिया, फर्म- जय बाबा डेयरी ग्राम खुर्द- थाना बरोही
इन प्रतिष्ठानों को किया सील
ग्राम गहेली में दिनेश राठौर की डेयरी, मौ में अयूब खां, दंदरौआ गांव में कुलदीप गुर्जर की डेयरी, गोहद में कामनी सेल्स एजेंसी को सील किया। इसी तरह से मेहगांव में रामनिवास धाकरे की डेयरी सील की। लावन मोड पर श्रीकृष्ण चिलिंग सेंटर, एम लक्ष्मी प्राइवेट लिमिटड पर प्रशासन ने ताला डाला। नयापुरा पर पप्पन भाई के मेवाती होटल पर कार्रवाई की। हसनपुरा पर कमलेश नरवरिया और खुर्द में जय बाबा डेयरी को सील किए जाने की कार्रवाई की।